नैनीताल पुलिस की बड़ी कार्रवाई, विवेचना में लापरवाही बरतने पर उपनिरीक्षक निलंबित

Amrit Vichar Network
Published By Pawan Singh Kunwar
On

अमृत विचार, हल्द्वानी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा ने थाना भीमताल में पंजीकृत एक अभियोग में विवेचक रविन्द्र सिंह राणा द्वारा विवेचना में लापरवाही बरतने पर कार्रवाई करते हुए उन्हें निलंबित कर दिया है। इस कार्रवाई को एसएसपी नैनीताल ने कड़ा संदेश बताया है और सभी पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को चेतावनी दी है कि भविष्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही या अनुशासनहीनता को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

एसएसपी नैनीताल ने कहा है कि अपनी जिम्मेदारी को सर्वोच्च प्राथमिकता देने व पूरी तत्परता से कार्य करना सुनिश्चित करें। अन्यथा लापरवाही बरतने पर कार्यवाही हेतु तैयार रहें।

संबंधित समाचार