Kanpur में डिलीवरी बॉय से मारपीट: जाति सूचक शब्द कहकर सामान लेने से किया मना, आरोपियों ने तोड़ी गाड़ियां

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Shukla
On

कानपुर, अमृत विचार। जाजमऊ थानाक्षेत्र में डिलीवरी देने गये डिलीवरी बॉय से जमकर मारपीट की गई। आरोप है कि आरोपी ने अपने साथियों के साथ मिलकर पीड़ित के अन्य कर्मचारियों से मारपीट कर गाड़ियों में भी तोड़फोड़ की। पीड़ित ने जाजमऊ थाने में मामले की शिकायत की है। 

 जाजमऊ गौशाला निवासी तुषार कनौजिया के अनुसार वह एक ग्रॉसरी डिलीवरी करने वाली कंपनी में डिलीवरी बॉय हैं। पीड़ित के अनुसार गुरुवार की देर शाम को वह जाजमऊ में ग्रॉसरी का सामान देने के लिए दिये गये पते पर पहुंचा। आरोप है कि आरोपित ने उसे जाति सूचक शब्द कहते हुए सामान लेने से मना कर दिया।

इस पर पीड़ित ने विरोध किया तो आरोपी ने उसके साथ मारपीट की। इस पर तुषार ने अपने कंपनी के कर्मचारी के अन्य लोगों को बुलाया तो आरोपत ने अपने साथियों के साथ मिलकर सभी से मारपीट की। साथ ही वाहनों में भी तोड़फोड़ की।

इसके बाद आरोपित ने साथियों के साथ मिलकर तुषार समेत उसके साथी कर्मियों को धमकाया। जिसके बाद पीड़ित ने जाजमऊ थाने में मामले की शिकायत की। थाना प्रभारी अजय प्रकाश मिश्र ने बताया कि मामले जांच कर कार्रवाई की जायेगी।

संबंधित समाचार