रामपुर: एसडीएम ने पकड़ी सवा तीन लाख रुपये के स्टांप की चोरी, मची खलबली
रामपुर, अमृत विचार: शाहबाद तहसील क्षेत्र की दो भूमियों की एसडीएम हिमांशु उपाध्याय ने जांच की तो सवा तीन लाख रुपये के स्टांप की चोरी पकड़ में आई है। वहीं, एसडीएम की जांच में यह कलई खुलने पर जिम्मेदारों में खलबली मची है।
पहला मामला नगर के चंदौसी रोड स्थित भीतर गांव रकबे में कृषि भूमि में सामने आया। जहां खरीद में लगाए गए स्टांप की एसडीएम ने जांच की। अभिलेख का परीक्षण करने के साथ मौके पर निरीक्षण भी किया। जांच में पाया गया कि इस प्लाट के बैनामे में क्रेता ने 12,7000 हजार रुपये मंगोली में आवासीय भूमि की खरीद में दो लाख रुपए कम स्टांप जमा किया। है। एसडीएम ने बताया कि जांच रिपोर्ट बनाकर कमिश्नरी भेजी जा रही है।
यह भी पढ़ें- रामपुर: 49 साल बाद पालिका की जमीन पर बनीं 14 दुकानें ध्वस्त
