लखीमपुर खीरी: कार में लिफ्ट देकर दंपति से की लूटपाट, बदमाशों को तलाश रही पुलिस
चपरतला, अमृत विचार। लखनऊ-दिल्ली नेशनल हाइवे पर शुक्रवार को कार में लिफ्ट देकर दंपति से कार सवारों ने लूटपाट कर ली। हरदोई और खीरी का बार्डर होने के कारण दोनों जिलों की पुलिस खुलासे में लगी हुई है।
हरदोई की कोतवाली पिहानी के ग्राम भेठुआ निवासी दाताराम अपनी पत्नी मैना देवी के साथ सीतापुर के महोली शादी में जा रहे थे। हाईवे पर वह हरदोई जिले की जहानीखेड़ा चौकी के पास सवारी के इंतजार में खड़े थे। इसी बीच शाहजहांपुर की तरफ से आ रही एक कार ने उनको लिफ्ट दी। दाताराम महोली जाने की बात कहकर उस कार में पत्नी के साथ बैठ लिए। कार में पहले से सवार दो लोगों ने कहा कि आगे जांच चल रही है, आप लोगों के पास जो भी जेवर व नकद पैसे हों वह हमारे लिफाफे में डाल दो। नहीं तो यह पैसा जांच अधिकारी ले लेंगे। इस पर मैना देवी व दाता राम ने तीन हजार रुपये नकद और कुंडल उनके लिफाफे में रख दिया। हरदोई जिले की सीमा क्रॉस करते ही खीरी जिले में मैगलगंज थाना क्षेत्र में चपरतला में दलप्रीत पेट्रोल पंप पर कार सवारों ने उनको दूसरा खाली लिफाफा पकड़ाकर उतार दिया और वापस शाहजहांपुर की तरफ चले गए। लिफाफा खोलते ही दाताराम हक्के-बक्के रह गए। उन्होंने इसकी सूचना हरदोई व मैगलगंज पुलिस को दी। मौके पर पहुंची दोनों जिले की पुलिस घटना का खुलासा करने में लगी हुई है। पुलिस ने बताया कि सीसीटीवी खंगाले जा रहे हैं। शीघ्र ही घटना का खुलासा किया जाएगा।
ये भी पढ़ें - लखीमपुर खीरी : सूने मकान में घुसकर किया हजारों का सामान चोरी, लेकिन धरा गया युवक
