संभल : असिस्टेंट प्रोफेसर ने लगाया प्राचार्य व परीक्षा प्रभारी पर यौन शोषण का आरोप, रिपोर्ट दर्ज
बोलीं, मीटिंग के बहाने अपने आवास पर बुलाकर प्राचार्य ने किया यौन शोषण का प्रयास

बहजोई/चंदौसी, अमृत विचार। एसएम कॉलेज चंदौसी की असिस्टेंट प्रोफेसर ने प्रधानाचार्य तथा परीक्षा प्रभारी पर मानसिक तथा यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है। प्राचार्य पर मीटिंग के बहाने घर बुलाकर बलात्कार करने की कोशिश का भी आरोप लगा है। पुलिस अधीक्षक के आदेश पर चंदौसी कोतवाली पुलिस ने प्राचार्य तथा परीक्षा प्रभारी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
चंदौसी के एसएम कॉलेज में तैनात समाजशास्त्र की महिला असिस्टेंट प्रोफेसर ने कॉलेज के प्राचार्य पर आरोप लगाया कि जब से प्राचार्य पद पर दानवीर सिंह यादव की नियुक्ति हुई है तभी से वह उनका मानसिक तथा शारीरिक शोषण कर रहे हैं। वह उसे बाहर ले जाने के लिए बार-बार प्रयास करते रहते हैं। निरंतर शारीरिक संबंध बनाने का दबाव डालते हैं। बार-बार व्हाट्सएप पर कॉल करके किसी न किसी बहाने अपने ऑफिस में बुलाने लगे। जब उनका विरोध किया गया तो धमकाने का काम किया। प्राचार्य ने मीटिंग के बहाने अपने आवास पर बुला लिया। जब वह आवास पर पहुंची तो वहां पर कोई नहीं था। प्राचार्य सिगरेट पी रहे थे तथा मेज पर दो शराब के गिलास रखे थे। उनके आते ही रसोइयों को बाहर भेज दिया और उसका हाथ पकड़कर शराब पिलानी चाही। बोले, मेरा कहा मान लो तुमसे शादी कर लूंगा। उसने इसका विरोध किया प्राचार्य ने यह करने के बाद उसे लगातार परेशान करना शुरू कर दिया। परीक्षा प्रभारी प्रवीण कुमार ने भी प्राचार्य से शारीरिक संबंध बनाने का के लिए कहा। पुलिस अधीक्षक के आदेश पर प्राचार्य तथा परीक्षा प्रभारी के खिलाफ चंदौसी कोतवाली ने मामला दर्ज कर लिया है । कोतवाल मोहित कुमार ने बताया कि महिला की तहरीर पर मामला दर्ज कर लिया गया है। आगे की कार्रवाई की जा रही है।
ये भी पढ़ें - संभल : सांसद बर्क को जवाब देने के लिए मिला 15 दिन का समय