Bareilly: CHC पर फार्मासिस्ट का नंगा नाच, रिश्वतखोरी की पोल खुली तो शराब पीकर अस्पताल में उतारे कपड़े 

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

बरेली/बिथरी चैनपुर, अमृत विचार : लगातार भ्रष्टाचार के आरोप झेल रहा स्वास्थ्य विभाग को अब अपने एक फार्मासिस्ट की हरकत पर शर्मसार होना पड़ा है। बिथरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर तैनात इस फार्मासिस्ट ने हाल ही में डी फार्मा के एक प्रशिक्षु को प्रमाणपत्र देने की एवज में रिश्वत मांगी थी। इसका ऑडियो वायरल हुआ तो शर्मिंदा होने के बजाय शराब के नशे में धुत होकर अस्पताल पहुंचा और सारे कपड़े उतार डाले। सीएचसी प्रभारी डॉ. उत्तरा शर्मा ने इस बारे में उच्चाधिकारियों को रिपोर्ट भेजी है।

घटना कुछ दिन पहले की बताई जा रही है, हालांकि रिश्वत मांगने का ऑडियो और शराब के नशे में कपड़े उतार देने का वीडियो अब वायरल हुआ है। बताया जा रहा है कि अस्पताल में डी फार्मा का प्रशिक्षण लेने के बाद ब्रजेंद्र कुमार भारद्वाज नाम के अभ्यर्थी फार्मासिस्ट आशुतोष चौरसिया से प्रमाणपत्र लेने पहुंचे तो उसने उनसे छह हजार रुपये की मांग की। इसके बाद फोन पर बातचीत हुई जिसके वायरल हुए ऑडियो में ब्रजेंद्र कह रहे हैं कि यह पैसा ज्यादा है, इतना पैसा कहां जाता है। इस पर आशुतोष जवाब दे रहा है, 30-40 फार्म घर लेकर आया हूं और लिस्ट बना रहा हूं, तुम बताओ तुम्हारी ट्रेनिंग कब पूरी दिखाऊं।

बताया जा रहा है कि ऑडियो वायरल होने के बाद शराब के नशे में धुत होकर आशुतोष चौरसिया ने वहां सारे स्टाफ के सामने हंगामा किया। गालीगलौज करते हुए उसने अपने सारे कपड़े उतार दिए और फर्श पर लेट गया। स्टाफ के मुताबिक आशुतोष चौरसिया की तैनाती इससे पहले फरीदपुर सीएचसी पर थी।

वहां उसके खिलाफ स्टाफ से बदसलूकी की कई शिकायतें मिलने के बाद उसका ट्रांसफर बिथरी चैनपुर सीएचसी किया गया था। बिथरी सीएचसी की प्रभारी डॉ. उत्तरा शर्मा ने बताया कि वायरल ऑडियो-वीडियो और फोटो के बारे में उन्होंने उच्चाधिकारियों को जानकारी दे दी है। उनके निर्देश के मुताबिक आगे कार्रवाई की जाएगी।

मामला संज्ञान में आया है, जांच के लिए टीम गठित कर दी है। इस तरह की अनुशासनहीनता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। फार्मासिस्ट को वहां से हटाने के साथ जांच पूरी होने के बाद कड़ी कार्रवाई की जाएगी- डॉ. विश्राम सिंह, सीएमओ।

प्रशिक्षु की शिकायत पर डीएम ने दिए जांच के निर्देश
डी फार्मा के प्रशिक्षु ब्रजेंद्र कुमार भारद्वाज ने 24 जनवरी को डीएम से शिकायत की थी। इसमें कहा था कि बिथरी सीएचसी पर डी-फार्मा की ट्रेनिंग पूरी करने के बाद वह अपना प्रमाणपत्र लेने सीएचसी गए तो वहां तैनात फार्मासिस्ट आशुतोष चौरसिया ने 6 हजार रुपये की मांग की। इन्कार करने पर उसने उनसे बदसलूकी की और प्रमाणपत्र देने से इन्कार कर दिया। डीएम ने सीएमओ को शिकायत की जांच का निर्देश दिया है।

यह भी पढ़ें- बरेली: मांझा बनाने के दौरान उड़े जिनके चीथड़े...अब उन मरने वालों पर ही चलेगा मुकदमा

संबंधित समाचार