कासगंज: ट्रेन की चपेट में आने से अधेड़ की मौत, ट्रैक पार करने के दौरान हुआ हादसा
कासगंज, अमृत विचार: रविवार को मानपुर नगरिया बितरोई रेलवे स्टेशन के मध्य ट्रैक पार करते समय 50 वर्षीय अधेड़ ट्रेन की चपेट में आ गया, जिससे अधेड़ की कटकर दर्दनाक मौत हो गई। अधेड़ की शिनाख्त बदायूं जनपद के गांव बारी खेड़ा के रूप में हुई है। सोरों कोतवाली पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
.jpeg)
सुबह बरेली से चलकर ट्रेन संख्या 55328 कासगंज आ रही थी। इसी बीच ट्रेन बितरोई और मानपुर नगरिया के मध्य एक अधेड़ ट्रैक पार कर रहा था। ट्रेन आ जाने से अधेड़ की कटकर दर्दनाक मौत हो गई। उसके शव को नगरिया स्टेशन पर लाया गया। जहां कटे अधेड़ व्यक्ति की शिनाख्त महीपाल कश्यप पुत्र नन्हे कश्यप निवासी बारी खेड़ा थाना उसहैत जनपद बदायूं के रूप में हुई है।
वह अपनी बहन नन्ही देवी पत्नी चंद्रपाल निवासी ग्राम नगरिया थाना सोरों के घर आया हुआ था। वह अपने घर वापस जाने के लिए पटरी पार कर रहा था, तभी ट्रेन की चपेट में आ गया। पुलिस ने घटना की जानकारी मृतक के परिजनों को दी। सोरों थाना प्रभारी जगदीश चंद्र ने बताया कि मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।मामले में विधिक कार्रवाई की जा रही है।
यह भी पढ़ें- पीलीभीत: चोला मंडलम इन्वेस्टमेंट एंड फाइनेंस कंपनी के शाखा प्रबंधक समेत दो पर FIR, जानें मामला
