Ayodhya News : अब अपार आईडी न बनने पर नहीं रुकेगा शिक्षकों और कर्मचारियों का वेतन
Ayodhya, Amrit Vichar : विद्यालयों में छात्रों की ऑटोमेटेड परमानेंट एकेडमिक अकाउंट रजिस्ट्री (अपार) आईडी बनाने को लेकर की जा रही सख्ती के बीच शिक्षकों कर्मचारियों को राहत मिली है। अब अपार आईडी न बनने पर उनका वेतन नहीं रोका जाएगा। माध्यमिक शिक्षा विभाग ने इससे संबंधित आदेश जारी किया है।
पिछले दिनों अपार आईडी बनाने में अपेक्षित प्रगति न होने पर कई जिलों में बीएसए व डीआईओएस ने शिक्षकों-कर्मचारियों का वेतन बाधित कर दिया। इसे लेकर शिक्षक संगठनों ने विरोध-प्रदर्शन करते हुए वेतन बहाल न करने पर आंदोलन की भी चेतावनी दी। साथ ही अपार आईडी बनाने में आने वाली दिक्कतों का उल्लेख करते हुए इसमें सुधार की भी मांग उठाई।
इसी बीच माध्यमिक शिक्षा निदेशक डॉ. महेंद्र देव ने सभी डीआईओएस को जारी निर्देश में कहा है कि शिक्षकों-कर्मचारियों का वेतन बिना रोके अपार आईडी बनाने की गति तेज की जाए। इसके लिए विद्यार्थियों व उनके अभिभावकों को जागरूक किया जाए। वहीं बेसिक शिक्षा विभाग में भी शिक्षकों-कर्मचारियों का वेतन न रोकने संबंधित आदेश जारी करने की मांग की गई है। जिला विद्यालय निरीक्षक डाॅ पवन कुमार तिवारी ने बताया कि आदेश मिला है। अभी तक जिले में वेतन रोकने की कोई कार्रवाई नहीं की गई है लेकिन तेजी लाने के लिए दस कालेजों को नोटिस जरूर जारी किया गया है।
यह भी पढ़ें- Ayodhya, News : पूरे जिले में चिह्नित की गईं 2116 वक्फ सम्पत्तियां
