Raebareli News : एआरटीओ टीम से धक्कामुक्की, हेड कांस्टेबल को जमकर पीटा

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

Raebareli, Amrit Vichar : बछरावां कस्बे के मुख्य चौराहे पर रविवार वाहन चेकिंग के दौरान कार चालक और उसके साथी ने एआरटीओ टीम पर हमला कर दिया। दबंगों ने एआरटीओ टीम के साथ धक्कामुक्की के साथ ही हेड कांस्टेबल की पिटाई कर दी। इसमें वह घायल हो गया। एआरटीओ की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। वहीं कार को सीज कर दिया।

एआरटीओ मनोज सिंह अपनी टीम के साथ अवैध तरीके से चल रहे वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान एक मारूति कार को रोककर कागजात मांगा गया। यह सुनकर कार चालक आग बबूला हो गया और अपशब्द करना शुरू कर दिया। एआरटीओ ने कागजात अधूरे होने पर मारुति कार को कोतवाली ले जाने को कहा तो चालक इरशाद मंसूरी भड़क गया और हंगामा करना शुरू कर दिया। इस दौरान मामला इतना अधिक बढ़ गया कि आसपास लोगों का मजमा लग गया। इतना ही नहीं कार चालक ने आने साथ ही के साथ एआरटीओ टीम से धक्का मुक्की और मारपीट पर आमादा हो गया। इसमें एआरटीओ टीम में शामिल हेड कांस्टेबल अलख तिवारी पुत्र रामसुंदर घायल हो गए। 

मामला बढ़ता देख एआरटीओ मनोज सिंह घटना की सूचना बछरावां कोतवाली पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने मारुति कार को कोतवाली लेकर चली गई। एआरटीओ ने बताया कि कागजात न होने पर मारुति वैन को कोतवाली में खड़ा करने को कहा गया, जिस पर चालक द्वारा अभद्रता करते हुए उनके हेड कांस्टेबल अलख तिवारी से धक्कामुक्की और मारपीट किया गया। तहरीर कोतवाली में दे दी है। वहीं कोतवाल पंकज कुमार तिवारी ने बताया कि एआरटीओ द्वारा मिली तहरीर पर राजिया बानो उर्फ गोल्डी सिंह व चालक इरशाद के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। चालक मौके से फरार हो गया था। मारुति वैन को हिरासत में लेकर सीज कर दिया गया है। आगे की जांच की जा रही है।

यह भी पढ़ें- Ayodhya News : अयोध्या-प्रयागराज मार्ग पर भीषण जाम, हजारों वाहन फंसे

संबंधित समाचार