लखीमपुर खीरी: कार की चपेट में आकर छह साल की छात्रा घायल, हालत गंभीर

Amrit Vichar Network
Published By Pradeep Kumar
On

सिंगाही, अमृत विचार। कस्बे में स्कूल से घर जा रही एक छह साल की छात्रा कार की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गई। उसे आनन-फानन में सीएचसी ले जाया गया, जहां से हालत गंभीर होने पर डॉक्टर ने जिला अस्पताल रेफर किया है।

कस्बे के वार्ड संख्या छह निवासी अरविंद मौर्य की पुत्री आरुषि (6) स्कूल से छुट्टी होने के बाद अपनी अन्य सहेलियों के साथ घर वापस आ रही थी। घर के पास ही वह तेज रफ्तार कार की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गई। हादसे के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई। पिता अरविंद मौर्य घायल बच्ची को लेकर सीएचसी पहुंचे, जहां से हालत गंभीर होने पर पर डॉक्टर ने छात्रा को जिला अस्पताल रेफर किया है। हादसे के बाद चालक कार समेत मौके से भाग निकला। कार नौरंगाबाद निवासी एक युवक की बताई जा रही है।

 

संबंधित समाचार