चकरपुर स्टेडियम में बनेगी बोर्डिंग बॉक्सिंग अकादमी

चकरपुर स्टेडियम में बनेगी बोर्डिंग बॉक्सिंग अकादमी

खटीमा, अमृत विचार: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने चकरपुर स्टेडियम में बोर्डिंग बॉक्सिंग अकादमी बनाने की घोषणा की है। मंगलवार को वन चेतना केन्द्र, स्पोर्ट्स स्टेडियम, चकरपुर में 38वें राष्ट्रीय खेल के दौरान उन्होंने मलखंब प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। 

 मुख्यमंत्री ने कहा कि बोर्डिंग बॉक्सिंग अकादमी एक्सीलेंस बॉक्सिंग सेंटर के रूप में स्थापित होगी, जहां बॉक्सिंग खिलाड़ी (बॉक्सर) अपनी प्रतिभा निखारेंगे और बॉक्सिंग के क्षेत्र में विभिन्न आधुनिक खेल उपकरणों से अपनी क्षमता बढ़ाएंगे, जिसका लाभ उत्तराखंड के सभी बॉक्सरों को मिलेगा। उन्होंने कहा कि, मलखंब केवल एक खेल नहीं, बल्कि शारीरिक दक्षता, मानसिक एकाग्रता, संतुलन और आत्मसंयम का अद्भुत संगम है। ये हमारे भारत की एक ऐसी प्राचीन विरासत है, जिसे संजोकर रखना हम सभी का कर्तव्य है। मलखंब योग, कुश्ती और जिम्नास्टिक का एक ऐसा अद्भुत मिश्रण है, जिसमें शरीर, मन और आत्मा के संतुलन को साधने की अद्वितीय क्षमता है, यही कारण है कि आधुनिक खेलों के बीच भी इसकी अपनी एक विशिष्ट पहचान बनी है। 

मुख्यमंत्री ने आश्वस्त किया कि सरकार प्रदेश में पारंपरिक खेलों को बढ़ावा देने के लिए भविष्य में भी इसी प्रकार कार्य करती रहेगी। साथ ही, खिलाड़ियों से उम्मीद जतायी कि आगामी समय में वे अंतरराष्ट्रीय मंचों पर भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे और मलखंब की प्राचीन विरासत को विश्व स्तर पर ले जाने वाले सारथी बनेंगे।

ताजा समाचार

बिजनौर : कैंसर पीड़ित शिक्षक ने खुद को मारी गोली, परिवार में मचा कोहराम
यूपी: भाजपा में प्रदेश परिषद के सदस्यों की घोषणा होने के बाद ही होगा अध्यक्ष पद का चुनाव
HAL से 55 लाख की ठगी का मामला: इंटरपोल से नहीं मिली डिटेल, साइबर टीम ने मांगी फर्जी वेबसाइट की जानकारी
कैदी की पिटाई का आरोप, मानवाधिकार आयोग से शिकायत; आजाद अधिकार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमिताभ ठाकुर ने जताया रोष
लखीमपुर खीरी में ट्रेन की सेवा से रोडवेज को हुआ नुकसान, केवल दो बसें जा रही हैं टनकपुर
लखीमपुर खीरी: पुलिस ने दंगा नियंत्रण अभ्यास में दिखाई तैयारी, एंटी-राइट गन का किया प्रदर्शन