Lucknow News : युवती से दुष्कर्म का प्रयास, शराब पिलाने की कोशिश

Lucknow News : युवती से दुष्कर्म का प्रयास, शराब पिलाने की कोशिश

Amrit Vichar, Lucknow : सुशांत गोल्फ सिटी थाना क्षेत्र में युवती को घर में अकेला देख नशे में धुत किराएदार ने दुष्कर्म का प्रयास करते हुए शराब पिलाने के लिए जबरदस्ती की। विरोध पर मुंह दबाकर कमरे में घसीटा। शोर होने पर आरोपी धमकाते हुए भाग निकला। पीड़िता ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। इंस्पेक्टर सुशांत गोल्फ सिटी अंजनी कुमार मिश्र ने बताया कि आरोपी की तलाश में छापेमारी कर रही है।

अर्जुनगंज नई बस्ती निवासी 21 वर्षीय दलित युवती किराए पर रहती है। मकान के एक हिस्से में आशीष भी रहता है। पीड़िता ने बताया कि 8 फरवरी को माता पिता काम पर गए थे। वह घर में अकेले थी। इस बीच आशीष कमरे पर आया। वह शराब के नशे में धुत था। आशीष ने युवती के साथ अश्लील हरकत करते हुए शराब पिलाने का प्रयास करने लगा। विरोध करने पर आरोपी ने युवती की पिटाई करते हुए कमरे में खींचने का प्रयास किया। आबरू बचाने के लिए पीड़िता धक्का देकर चिल्लाते हुए कमरे में भागी। इसपर आशीष गाली गलौज करते हुए फरार हो गया। परिजन के आने के बाद पीड़िता ने आपबीती बताते हुए डॉयल 112 पर सूचना दी। पुलिस ने शिकायत के आधार पर आशीष के खिलाफ गंभीर धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

किस्त लेने गई महिला को बंधक बनाकर सामूहिक दुष्कर्म का प्रयास

आशियाना में साप्ताहिक किस्त लेने गई महिला को बंधक बनाकर तीन लोगों ने सामूहिक दुष्कर्म का प्रयास किया। कमरे में बंद कर अश्लील हरकत की। विरोध करने पर मारपीट करते हुए कपड़े फाड़ दिया। पुलिस से शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी दी। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने रिपोर्ट तो दर्ज कर ली है। इंस्पेक्टर आशियाना छत्रपाल सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।

सालेहनगर निवासी पीड़िता ने बताया कि 8 फरवरी को दोपहर 2 बजे औरंगाबाद पानी की टंकी के पास रहने वाले अरविंद से बंधन बैंक की साप्ताहिक किस्त 800 रुपये लेने गई थी। इसपर अरविंद ने रुपये की व्यवस्था करने की बात कहते हुए रात 9:30 बजे आने की बात कही थी। तय समय पीड़िता अपने परिचित आबिद के साथ रुपये लेने के लिए पहुंची। इस दौरान अरविंद ने आबिद को घर के बाहर ही रोक दिया।

पीड़िता घर के अंदर गई तो देखा कि एक अन्य शख्स राम सुमरिन भी मौजूद था। मंसूबों से अंजान पीड़िता अंदर गई तो दोनों ने कमरा बंदकर पीड़ित के साथ जबरदस्ती करना शुरू कर दिया। विरोध पर आरोपियों ने पीड़िता के कपड़े फाड़ते हुए अश्लील हरकतें शुरू कर दी। पीड़िता ने मदद के लिए शोर मचाया तो आरोपी अरविन्द का बड़ा भाई भी वहां गया। तीनों आरोपियों ने मिलकर पीड़िता के साथ मारपीट की।

गाली गलौज करते हुए पीड़िता का मुंह दबाकर शांत रहने के लिए धमकाया। पीड़ित के चिल्लाने की आवाज सुनकर घर के बाहर खड़े आबिद ने दरवाजा खटखटाया। फिर डॉयल 112 पर सूचना दी। पुलिस के आने से पहले आरोपी वहां से भाग गए। आरोपियों ने पीड़िता और उसके साथी को जान से मारने की धमकी दी। पीड़िता का आरोप है कि इस दौरान उसकी सोने की चेन आरोपी के घर में गिर गई। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने सोमवार को रिपोर्ट दर्ज कर ली है। आरोप है कि शिकायत के बाद पुलिस ने मामूली धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की है।

यह भी पढ़ें- Lucknow News : किसान की पीटकर हत्या करने वाला गिरफ्तार : गुस्से में आकर की थी पिटाई, सिर पर चोट लगने से हुई मौत

ताजा समाचार

दिल्ली विधानसभा का बजट सत्र कल से शुरू, वित्तीय और नीतिगत मुद्दों पर होगी चर्चा 
मुरादाबाद : कमजोर और शोषित लोगों की आवाज थे राम मनोहर लोहिया, जयंती पर सपाइयों ने माल्यार्पण कर दी श्रद्धांजलि
लखीमपुर खीरी: होशियार...शहर में सक्रिय हैं टप्पेबाज, बेखबर पहरेदार
Raebareli News : एसडीओ ने संविदा कर्मी को दफ्तर में दी ऐसी सजा, कराई उठक-बैठक... अब वीडियो सोशल मीडिया पर हो रहा वायरल
अयोध्या: मुसलमानों को मौला अली के बताए रास्तों पर करना चाहिए अमल- उलेमा  
Kanpur IIT में दो दिवसीय राष्ट्रीय क्वांटम मिशन समन्वय फेस्ट की शुरुआत, नए स्टार्टअप प्रदर्शित हुए, इन बातों पर हुई चर्चा...