बरेली: सैटेलाइट गोलीकांड...भाग रहे कातिल कुली ने पुलिस पर भी तान दिया था तमंचा
नौ दिन पहले भी ठेकेदार भाइयों पर कुलियों ने किया था लाठी-डंडों से हमला

बरेली, अमृत विचार। सैटेलाइट बस अड्डे पर पार्सल ठेकेदार के भाई अनुज की मंगलवार शाम गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। कहा जा रहा है कि कमीशन को लेकर ठेकेदार भाइयों और कुलियों के बीच रंजिश कई महीने से पनप रही थी। ठेका होने से कुलियों की कमाई कम हुई तो मामला खून-खराबा तक पहुंच गया। नौ दिन पहले भी चार लोगों ने ठेकेदार अतुल पांडेय और अनुज पांडेय पर लाठी-डंडों से हमला किया था। थाना बारादरी पुलिस ने तब शांतिभंग में कार्रवाई कर मामले को निपटा दिया था। वहीं हैरान करने वाली बात ये है कि वारदात को अंजाम देकर भाग रहे कुली के हौसले इतने बुलंद थे कि उसने पुलिस वालों पर भी तमंचा तान दिया था।
रोडवेज पर पहले पार्सल और कुलियों का ठेका नहीं होता था। करीब एक वर्ष से ठेका प्रक्रिया शुरू हुई। प्रतापगढ़ जिले के थाना अंतु के गांव किशनगंज खंडवा के अतुल पांडेय और अनुज पांडेय छह माह पूर्व ठेका लिया था। ठेका होने के बाद कुलियों की कमाई कम हो गई, क्योंकि अनुज और अतुल अपना कमीशन काटते थे। इसको लेकर कुलियों में कई दिन से आक्रोश था और उनका दोनों भाइयों से विवाद भी होता रहता था।
2 फरवरी को अतुल से बिथरी के धासपुर ठाकुरान निवासी कुली रिजवान, नन्हें, मेहतरपुर निवासी कामदेव और उड़ला जागीर निवासी शाहबाज से विवाद हो गया था। चारों आरोपियों ने अतुल की लाठी-डंडों से पिटाई की थी, तब पुलिस ने अतुल और चारों आरोपियों के खिलाफ शांति भंग की कार्रवाई की थी। पुलिस को अंदाजा भी नहीं था कि आने वाले दिनों में मामूली विवाद खूनी संघर्ष में बदल जाएगा। मंगलवार को शाम 6:10 जब नौवत यादव ने सेटेलाइट बस अड्डा परिसर में केबिन में घुसकर दोनों भाइयों को गोली मार दी और अनुज की मौत हो गई।
सिर्फ शांतिभंग में चालान होने से बढ़ा हौसला
बताया जाता है कि नौवत यादव दोनों भाइयों को ठिकाने लगाने के लिए आया था। उसने कुछ दिन पहले ही दोनों भाइयों को जान से मारने की धमकी दी थी। सोमवार को उसने अनुज के सीने पर तमंचा रखकर फायर कर दिया। जबकि अतुल सो रहा था इसलिए उसे पीछे से गोली मारी। अगर वह बैठा होता तो उसके भी सीने या सिर में गोली मार देता। इलाज के दौरान अतुल ने बताया कि गोली मारने नौवत यादव अकेला ही आया था। 2 फरवरी को दोनों पक्षों में मारपीट के बाद पुलिस ने शांतिभंग में चालान कर दिया। कुछ देर बाद जमानत पर छूटने के बाद आरोपियों को हौसले बढ़ गए थे और पुलिस ने भी मामला हल्के में लिया।
पुलिस कर्मियों पर तान दिया तमंचा
सेटेलाइट बस अड्डे के पास से दो गोलियां चलने की आवाज सुनकर चीता बाइक पर तैनात पुलिस कर्मी दिपांशु और कुर्बान अली और यातायात पुलिस कर्मी ने आरोपी नौवत को पकड़ने का प्रयास किया तो वह गाली देते हुए भागने लगा। पुलिस ने पीछा किया तो उसने तमंचा तान दिया। इस पर पुलिस कर्मी एक बार ठिठक गए, लेकिन हिम्मत नहीं हारी और उसे दौड़ाकर पकड़ लिया लेकिन उसके पास से तमंचा बरामद नहीं हुआ। बमुश्किल पुलिस कर्मी उसे थाने लेकर पहुंचे।
घटना के बाद फैली दहशत
घटना के समय सेटेलाइट बस अड्डे पर ठेले वालों और यात्रियों से सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे। जब दो गोलियों की आवाज आई तो पहले तो लोगों ने समझा कि पटाखा चलाया गया होगा, लेकिन जब आरोपी अंदर से निकलकर भागा तब चीख पुकार मच गई। गोली मारने की घटना के बाद बस अड्डे पर दहशत फैल गई। यात्री दुबक कर बैठ गए। वहीं वहां मौजूद ठेले खोमचे वाले भी सहम गए।
सेटेलाइट बस अड्डे पर पहले भी हो चुकी हैं घटनाएं
सेटेलाइट बस अड्डे पर इससे पहले भी शराब के नशे में फायरिंग, मारपीट, चाकूबाजी जैसी कई घटनाएं हो चुकी हैं। 20 मई को शराब के नशे में एक दोस्त का तमंचा चल गया था। गोली राजदीप नामक युवक पेट में लगी थी। 29 दिसंबर 2023 को सीएनजी पेट्रोल पंप के पास रात में कटरा चांद खां के युवकों ने नशे में धुत होकर बिथरी के एक युवक के साथ जमकर मारपीट की थी। आरोपियों ने चीता मोबाइल पर तैनात पुलिस कर्मियों से भी अभद्रता की थी। वर्ष 2023 में एक युवक का ठेला लगाने को लेकर विवाद हुआ था। जिसको आरोपियों ने पकड़ लिया और हत्या करके शव को संदूक में रख दिया था।