Ayodhya News : कल से कृषि विवि में दो दिवसीय कुलपति सम्मेलन, governor होंगी कुलपतियों से रूबरू

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

Ayodhya, Amrit Vichar :  प्रदेश की राज्यपाल/कुलाधिपति आनंदीबेन पटेल गुरुवार को आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय में पहुंच रहीं हैं। वह कृषि विश्वविद्यालय में होने वाले भारतीय कृषि विश्वविद्यालयों के 48वें कुलपति सम्मेलन को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित करेंगी। सम्मेलन को लेकर बुधवार को कुलपति डॉ बिजेन्द्र सिंह ने व्यवस्था आदि का निरीक्षण किया। 

इसके अलावा राज्यपाल बलदाऊ वाटिका का शिलान्यास करेंगी। उत्कृष्ट कार्य करने वाले कृषि विज्ञान केंद्रों को पुरस्कृत करेंगी। साथ ही साथ राज्य पुरस्कार, बेस्ट पीएचडी थीसिस का अवार्ड व राज्य स्तर पर भाषण प्रतियोगिता में चयनित छात्र-छात्राओं को भी पुरस्कार देकर सम्मानित करेंगी। विशिष्ट अतिथि के तौर पर कृषि, कृषि शिक्षा एवं अनुसंधान मंत्री सूर्य प्रताप शाही व भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद नई दिल्ली के उप महा निदेशक डा. आरसी अग्रवाल शिरकत करेंगे।  विश्वविद्यालय के कुलपति डाॅ बिजेंद्र सिंह ने बुधवार को मुख्य कार्यक्रम स्थल एग्री बिजनेस मैनेजमेंट के प्रेक्षागृह व बलदाऊ वाटिका का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। कुलपति ने बताया कि इस सम्मेलन में देशभर के 35 से अधिक कृषि विश्वविद्यालयों के कुलपति प्रतिभाग कर रहे हैं। यूपी के शिक्षण संस्थान एवं आईसीए आर के रिसर्च संस्थानों के बीच आपसी सहयोग बढ़ाने के लिए एमओयू होंगे। दो दिन तक चलने वाले सम्मेलन के दौरान समस्त मुख्य वक्ता एग्री टूरिज्म पर भी मंथन करेंगे।

यहां होगा कुलपति सम्मेलन का आयोजन
 कृषि विवि के सुरक्षा अधिकारी आरके सिंह ने बताया कि कार्यक्रम का आयोजन एग्री बिजनेस मैनेजमेंट के प्रेक्षागृह में किया जाएगा। जिसका शुभारंभ सुबह 11 बजे होगा। सुबह 10 बजे तक सभी अतिथियों को प्रेक्षागृह के अंदर अपना स्थान ग्रहण कर लेना होगा। वीवीआईपी लोगों के वाहन के लिए पार्किंग स्थल उद्यान एवं वानिकी महाविद्यालय परिसर को बनाया गया है व अन्य लोग वाहनों को गंगा, यमुना छात्रावास के सामने पार्किंग कर सकेंगे।

यह भी पढ़ें- बसपा सुप्रीमो मायावती ने कही यह बात, इस जनपद का नाम रखा संत रविदास नगर, फिर सपा ने बदला नाम

संबंधित समाचार