नैनीताल जिले की सूचना अधिकारी बनी प्रियंका जोशी  

Amrit Vichar Network
Published By Pawan Singh Kunwar
On

हल्द्वानी, अमृत विचार। नैनीताल जिले में अब तेजतरार पीसीएस अधिकारी प्रियंका जोशी को जिला सूचना अधिकारी का कार्यभार दिया है। आज शासन ने प्रदेश में तमाम जिला सूचना अधिकारियों के तबादले किए है।  इससे पहले जिला सूचना कार्यालय नैनीताल में तैनात ज्योति सुंदरियाल को भी देहरादून भेजा गया है।  गिरिजा शंकर जोशी के पास चंपावत के जिला सूचना अधिकारी का कार्यभार था, जिससे उन्हें अब मुक्त कर दिया गया है। अब वह सूचना निदेशालय देहरादून और संबंध मीडिया सेंटर हल्द्वानी के प्रभारी रहेंगे।


पीसीएस परीक्षा 2021 की अधिकारी  है प्रियंका जोशी

विकास खंड बाराकोट के रावल गांव की रहने वाली प्रियंका जोशी का जिला सूचना अधिकारी पद पर चयन पीसीएस परीक्षा 2021 में हुआ था। उनके पिता राजकीय इंटर कॉलेज लोहाघाट के पद से सेवानिवृत्त है।  प्रियंका की माता पुष्पा जोशी गृहणी हैं। प्रियंका बचपन से ही होनहार रही हैं। प्रियंका की प्रारंभिक परीक्षा लोहाघाट के ओकलैंड पब्लिक स्कूल से हुई।