बदायूं: बरेली का युवक पुश्तैनी गांव देखने जा रहा था, मगर सड़क हादसे ने ली जान

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

बदायूं, अमृत विचार। बस से उतरकर अपने पुश्तैनी गांव जा रहे बरेली निवासी युवक को किसी वाहन ने टक्कर मार दी। हादसे में युवक की मौके पर मौत हो गई। जेब से मिले पहचान पत्र से युवक की शिनाख्त हुई। पुलिस की सूचना पर परिजन चीत्कार करते पहुंचे। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया। पुलिस टक्कर मारने वाले वाहन की तलाश कर रही है।

जिला बरेली के थाना सिरौली क्षेत्र के गांव लिलौर निवासी अमन (25) पुत्र प्रमोद बुधवार रात अपने पुश्तैनी गांव तहसील बिसौली क्षेत्र के ढिलवारी जा रहे थे। वह बुधवार देर रात बिसौली क्षेत्र में चंदौसी मार्ग स्थित गांव भटपुरा और सर्वा के बीच बस से नीचे उतरे थे। और गांव पैदल जा रहे थे। किसी वाहन ने अमन को टक्कर मार दी। हादसे में अमन की मौके पर ही मौत हो गई। टक्कर मारने के बाद वाहन चालक मौके से भाग गया। राहगीरों की सूचना पर बिसौली कोतवाली पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। युवक की जेब की तलाशी ली। जिसमें एक मोबाइल और पहचान पत्र मिला। जिसके आधार पर शिनाख्त करके पुलिस ने अमन के परिजनों को सूचना दी। परिजन मौके पर पहुंचे। पुलिस ने गुरुवार को शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया।

संबंधित समाचार