President Rule in Manipur: मणिपुर में 'राष्ट्रपति शासन' लागू, CM बिरेन के इस्तीफे के बाद बड़ा कदम
इंफाल। मुख्यमंत्री एन. बीरेन सिंह के अपने पद से इस्तीफा देने के चार दिन बाद मणिपुर में बृहस्पतिवार को राष्ट्रपति शासन लागू कर दिया गया है। गृह मंत्रालय ने नोटिफिकेशन जारी किया है। विधानसभा को भी निलंबित कर दिया गया है। राज्य के सीएम एन बीरेन सिंह ने 9 फरवरी 2025 को राज्यपाल अजय कुमार भल्ला से मुलाकात कर मुख्यमंत्री के पद से इस्तीफा दिया था, जिसके बाद अब यह फैसला लिया गया है।
मणिपुर में मैतेई और कुकी समुदायों के बीच हिंसा के चलते कानून-व्यवस्था की स्थिति गंभीर बनी हुई है। मणिपुर प्रभारी संबित पात्रा बीजेपी के दिग्गज नेताओं के साथ मीटिंग कर रहे थे। हालांकि अब सूबे में राष्ट्रपति शासन लागू कर दिया गया है।
मणिपुर में राष्ट्रपति शासन की घोषणा करते हुए गृह मंत्रालय द्वारा जारी अधिसूचना में कहा गया है कि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का मानना है कि ‘‘ऐसी स्थिति उत्पन्न हो गई है जिसमें इस राज्य की सरकार संविधान के प्रावधानों के अनुसार नहीं चल सकती।’’
अधिसूचना में कहा गया है, ‘‘अब, संविधान के अनुच्छेद 356 द्वारा प्रदत्त शक्तियों का इस्तेमाल करते हुए, मैं घोषणा करती हूं कि मैं भारत के राष्ट्रपति के रूप में मणिपुर राज्य सरकार के सभी कार्यों और इस राज्य के राज्यपाल द्वारा निहित या प्रयोग की जाने वाली सभी शक्तियों को अपने अधीन करती हूं।’’ अधिसूचना में कहा गया है कि विधानसभा को निलंबित कर दिया गया है।
ये भी पढ़ें- New Income Tax Bill 2025 : वित्त मंत्री ने लोकसभा में पेश किया नया इनकम टैक्स बिल, आयकर भरना होगा आसान
