Sitapur News: सीतापुर में युवती से दरिंदगी, गैंगरेप के बाद काट दिए होंठ, तनाव के चलते गांव में पुलिस बल तैनात

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

सीतापुर। सीतापुर जिले के मानपुर थाना क्षेत्र में एक युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म की दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। गांव के ही तीन युवकों ने घर में घुसकर न सिर्फ युवती को बंधक बनाया, बल्कि बर्बरता की सारी हदें पार करते हुए उसके होंठ भी काट दिए। घटना के बाद आरोपी महिला को लहूलुहान हालत में छोड़कर फरार हो गए।

आरोपियों की पहचान आरिफ, किताबू और कादिर के रूप में हुई है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और तीनों को गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। घायल युवती को गंभीर हालत में सीएचसी बिसवा में भर्ती कराया, लेकिन स्थिति बिगड़ने पर उसे जिला महिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।

cats

डॉक्टरों की टीम लगातार उसकी निगरानी कर रही है। घटना के बाद पुलिस बल तैनात है। अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी प्रकाश कुमार ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और मामले की गहन जांच की जा रही है।

यह भी पढ़ें:-मुजफ्फरनगर दंगा: पूर्व मंत्री सईदुज्जमा और पूर्व सांसद कादिर राणा समेत 9 नेताओं के खिलाफ आरोप तय, अगली सुनवाई पांच मार्च को

संबंधित समाचार