30 मिनट में 28 किलोमीटर दौड़ी एंबुलेंस, बीमार बच्चे के लिए लखनऊ पुलिस ने बनाया ग्रीन कॉरिडोर, पहुंचाया एयरपोर्ट

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

लखनऊ, अमृत विचारः गंभीर बीमारियों से जूझ रहे बच्चे की जान बचाने के लिए लखनऊ पुलिस ने एक सराहनीय कदम उठाया। एंबुलेंस को एयरपोर्ट पहुंचाने के लीए ग्रीन कॉरिडोर बनाया गया। इसकी मदद से 30 मिनट में 28 किमी की दूरी तय की जा सकती है। यह मार्ग कपूरथला के मिडलैंड अस्पताल से एयरपोर्ट के ग्रीन कॉरिडोर तक बनाया गया है। सामान्य ट्रैफिक में यह दूरी तय करने में करीब डेढ़ घंटे का समय लगेगा। 

दरअसल, फेफड़ों की गंभीर बीमारी से जूझ रहे साल के बच्चे को अस्पताल से एयरपोर्ट पहुंचाया जाना था। इसके लिए हैदराबाद के किम्स हॉस्पिटल की टीम मिडलैंड हॉस्पिटल आई थी। सामान्य ट्रैफिक में यह दूरी लगभग डेढ़ घंटे में पूरी होती है, लेकिन बच्चे की गंभीर हालत को देखते हुए लखनऊ पुलिस ने ट्रैफिक पुलिस के साथ मिलकर 28 किमी लंबा ग्रीन कॉरिडोर बनाया। इसके साथ ही डेढ़ घंटे की दूरी को आधे घंटा कर दिया है और बच्चे को समय से एयरपोर्ट पहुंचा दिया। जहां से बच्चे को विशेषज्ञों की देखरेख में एयर एंबुलेंस से हैदराबाद ले जाया गया।

डॉक्टरों ने हैदराबाद किया था रेफर

जानकीपुरम के सहारा स्टेट निवासी बच्चा सर्दी, जुखाम और सांस की बीमारी से जूझ रहा था। परिजनों उसे मिडलैंड अस्पताल में एडमिट कराया। जहां पर उसमें निमोनिया की पुष्टि की गई। बच्चे के दोनों फेफड़े काफी ज्यादा प्रभावित हो गए थे। विशेषज्ञों के इलाज के बावजूद भी बच्चे में कोई सुधार नहीं हो रहा था। इसके बाद बच्चे को डॉक्टर्स ने हैदराबाद के किम्स हॉस्पिटल रेफर करने की सलाह दी गई, जिसपर परिवार तैयार हो गया। किम्स से विशेषज्ञ डॉक्टर की टीम गुरुवार सुबह पहुंची थी। इसके बाद बच्चे की हालत और खराब हो गई। जिसके बाद उसे एयर एम्बुलेंस से हैदराबाद ले जाने के लिए डीसीपी सेंट्रल रवीना त्यागी और डीसीपी ट्रैफिक प्रबल प्रताप सिंह की टीम ने ग्रीन कॉरिडोर बनाया। महज आधे घंटे में बच्चे को एयरपोर्ट पहुंचाया गया।

यह भी पढ़ेः महाकुंभ: भ्रामक पोस्ट करने वालों के खिलाफ UP पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 53 लोगों के खिलाफ उठाया यह कदम

संबंधित समाचार