मुरादाबाद : राष्ट्रीय बजरंग दल के सदस्यों ने की निगरानी, पार्कों में नहीं मिला प्रेमी जोड़ा

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

संगठन के अपील का सम्मान करने पर जताया आभार, कहा भारतीय संस्कृति का पालन ही हमारी सभ्यता है

वैलेंटाइन डे पर निगरानी करते राष्ट्रीय बजरंग दल के सदस्य

मुरादाबाद। वैलेंटाइन डे पर राष्ट्रीय बजरंग दल की अपीलीय व चेतावनी का असर दिखाई पड़ा। दल के सदस्यों ने पार्कों व सार्वजनिक स्थानों पर निगरानी की। लेकिन कोई प्रेमी जोड़ा न दिखने पर संतोष जताया। साथ ही भारतीय संस्कृति के पालन के अपील का सम्मान करने पर युवा वर्ग का आभार जताया। 

वैलेंटाइन डे के दिन राष्ट्रीय बजरंग दल की 12 टीम महानगर में व 20 टीम मुरादाबाद ग्रामीण क्षेत्र में प्रेमी युगलों को देखने के लिए लगी रही। सभी पार्कों में भी देखा परन्तु कही भी कोई जोड़ा देखने को नहीं मिला। इस पर राष्ट्रीय बजरंग दल के प्रदेश अध्यक्ष रोहन सक्सेना ने युवाओं को धन्यवाद दिया और आभार जताया कि उन्होंने राष्ट्रीय बजरंग दल की अपील का सम्मान किया। और पाश्चात्य संस्कृति के पर्व वेलेंटाइन डे की जगह भारतीय संस्कृति का पालन किया।

उन्होंने कहा कि 14 फरवरी के दिन एक भी जोड़ा किसी भी पार्क आदि में नहीं मिला। जिसका हम स्वागत करते है और अपील करते है कि युवा वर्ग 14 फरवरी को पुलवामा में शहीद हुए हमारे देश के सैनिकों की याद में श्रद्धांजलि देकर मनाएं। अपने माता पिता की पूजा करके मातृ पितृ पूजन दिवस के रूप में मनाएं।

ये भी पढे़ं : मुरादाबाद : मैं तुम्हारा दिल नहीं जीत सका, अब जा रहा हूं...युवक ने फंदे से लटककर दी जान

संबंधित समाचार