एल्विश यादव को चुम दरांग पर कमेंट करना पड़ा भारी, एनसीडब्ल्यू ने किया तलब

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

नई दिल्ली। राष्ट्रीय महिला आयोग (एनसीडब्ल्यू) ने 'मिस अरुणाचल' का खिताब अपने नाम करने वाली और रियलिटी शो 'बिग बॉस' की प्रतिभागी रही चुम दरांग के खिलाफ नस्ली टिप्पणी करने के आरोप में सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर एल्विश यादव को तलब किया है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि एनसीडब्ल्यू ने यादव को सोमवार को उसके समक्ष पेश होने के लिए कहा है। अरुणाचल प्रदेश राज्य महिला आयोग (एपीएससीडब्ल्यू) ने यादव द्वारा दरांग के खिलाफ की गई 'अपमानजनक और नस्ली' टिप्पणी की 11 फरवरी को कड़ी निंदा की थी।

एपीएससीडब्ल्यू की अध्यक्ष केंजुम पकम ने राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष को लिखे एक पत्र में कहा कि यादव की टिप्पणी न केवल दरांग का अपमान है, बल्कि पूरे पूर्वोत्तर भारत की महिलाओं का भी अपमान है। यादव ने बिग बॉस 18 के प्रतियोगी रजत दलाल के साथ एक पॉडकास्ट में दरांग का मजाक उड़ाया था और कथित तौर पर उनके खिलाफ नस्ली टिप्पणी की थी। 

ये भी पढ़ें : VIDEO : खेसारी लाल यादव की फिल्म 'रिश्ते' का ट्रेलर रिलीज, 14 मार्च को सिनेमाघरों में देगी दस्तक

संबंधित समाचार