Kanpur में कार सवार आचार्य और भतीजे पर हमला: नशे में धुत युवकों ने की लूटपाट, गाड़ी में भी की तोड़फोड़, जानिए पूरा मामला

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Shukla
On

कानपुर, अमृत विचार। वैवाहिक कार्यक्रम संपन्न कराकर गांव से भतीजे के साथ घर लौट रहे कार सवार आचार्य को नशे में धुत कार सवार हमलावरों ने हमला कर दिया। पीछा करके सचेंडी थानाक्षेत्र के हाईवे पर ओवरटेक करके आचार्य और उसके भतीजे से जमकर मारपीट की। इसके बाद उनके रुपये और मोबाइल लूटकर कार में तोड़फोड़ कर दी। पीड़ित के चीखने चिल्लाने पर राहगीरों ने विरोध किया तो आरोपियों ने उनसे भी मारपीट की। पीड़ित ने थाने और मुख्यमंत्री को प्रार्थना पत्र दे दिया है। 
     
पनकी के जवाहरपुरम निवासी राम मोहन त्रिपाठी के अनुसार छोटा भाई अनुरूद्ध कुमार पेशे से आचार्य है तथा पत्नी पुलिस विभाग में कांस्टेबल के पद पर अंबेडकर नगर में तैनात है। धार्मिक कार्यक्रमों से जीविकोपार्जन करते हैं। उन्होंने बताया कि 13 जनवरी को लगभग 2 बजे विवाह कार्यक्रम सम्पन्न कराकर अपने गांव रोशनमऊ होते हुए भतीजे के साथ कार से घर लौट रहे थे। बताया कि वह कार से सचेंडी थाना क्षेत्र में पहुंचा ही था कि पहले घात लगाए नशे में धुत 5-6 लोगों ने हमला कर दिया। उनके अनुसार अचानक हुई घटना से वह लोग दहशत में जान बचाने के लिए कार भगाने लगे। जिसके बाद हमलावरों ने कार पीछा करना शुरू कर दिया। 

बताया कि उन लोगों ने मुख्य हाईवे छोड़कर भीड़भाड़ वाली जगह भौती हाईवे की तरफ जाने लगे। इसके बाद उन लोगों ने पीछा करके ओवरटेक करते हुए आगे कार लगा दी। आरोप है, कि 5-6 अज्ञात हमलावरों ने उतरते ही मारपीट व छीना छपटी करते हुए भाई के पास कार्यक्रम में सम्पन्न मे मिली 8400 रुपये दक्षिणा लूट ली। एक मोबाइल भी छीन लिया। राम मोहन के अनुसार भाई व उनके बेटे को लाठी डंडों तथा शराब आदि बोतलों से मारने लगे और गाड़ी तोड़फोड़ कर दी। आरोप है, कि दोनों को काफी चोटें आई हैं। जब उन लोगों ने शोर मचाना शुरू किया तो राहगीरों के साथ भी मारपीट कर दी। हमलावरों ने हत्या की धमकी देते हुए मरणासन्न अवस्था फेंक कर भाग निकलें। इस संबंध में सचेंडी इंस्पेक्टर दिनेश सिंह विष्ट के अनुसार आरोपों की जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें- Kanpur: सॉफ्टवेयर इंजीनियर और साथियों को BJP कार्यकर्ताओं ने थाने में घुसकर पीटा, इस बात पर हुआ था विवाद...

 

संबंधित समाचार