Chhaava Box Office : विक्की कौशल की फिल्म 'छावा' का बॉक्स ऑफिस पर कमाल, पहले दिन कमाए 31 करोड़ रुपये

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता विक्की कौशल की फिल्म छावा ने पहले दिन भारतीय बाजार में 31 करोड़ की शानदार कमाई की है। मैडॉक फिल्म्स के बैनर तले बनीं फिल्म छावा में विक्की कौशल , रश्मिका मंदाना और अक्षय खन्ना की अहम भूमिका है। इस फिल्म में विक्की कौशल, महान मराठा योद्धा छत्रपति संभाजी महाराज की भूमिका में हैं, वहीं रश्मिका मंदाना संभाजी महाराज की पत्नी येसूबाई की भूमिका में हैं। 

https://www.instagram.com/p/DFzbDypST84/

लक्ष्मण उटेकर के निर्देशन में बनीं फिल्म छावा के निर्माता दिनेश विजान हैं। यह फिल्म 14 फरवरी को रिलीज हुई है। फिल्म ‘छावा’ को दर्शकों और समीक्षकों से अच्छे रिव्यूज मिल रहे हैं। सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार, पहले दिन फिल्म छावा ने भारतीय बाजार 31 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है। फिल्म छावा साल 2025 की अबतक की सबसे बड़ी ओपनर बन गयी है। 

ये भी पढ़ें : एल्विश यादव को चुम दरांग पर कमेंट करना पड़ा भारी, एनसीडब्ल्यू ने किया तलब

संबंधित समाचार