एक साल से लापता किशोरी अहमदाबाद से बरामद, आरोपी गिरफ्तार, सर्विलांस से मिली सफलता

एक साल से लापता किशोरी अहमदाबाद से बरामद, आरोपी गिरफ्तार, सर्विलांस से मिली सफलता

लखनऊ, अमृत विचार: मोहनलालगंज पुलिस ने एक साल से लापता किशोरी को अहमदाबाद से बरामद कर लिया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। किशोरी की मां ने बेटी को बरामद करने के लिए चौपाल में गुहार लगायी थी। बेटी के मिलने पर पीड़ित परिवार ने पुलिस का शुक्रिया अदा करते हुए मिठाई खिलायी। पुलिस जल्द ही पीड़िता का कलमबंद बयान दर्ज कराएगी।

एसीपी मोहलालगंज रजनीश वर्मा ने बताया कि थाना क्षेत्र निवासी महिला ने 13 साल की बेटी को भगा ले जाने की 4 मार्च 2024 को मोहलालगंज कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज करायी थी। पुलिस ने आरोपी इंद्रपाल उर्फ मिठ्ठू की तलाश की लेकिन सफलता नहीं मिली। निराश मां ने जनवरी मां में चौपाल में बेटी को खोज निकालने के लिए गुहार लगायी। मामला संज्ञान में आते ही सर्विलांस समेत 3 टीमों का गठन किया गया।

सर्विलांस से आरोपी की लोकेशन अहमदाबाद में मिली। जिसके बाद एक टीम को रवाना किया गया। सर्विलांस की मदद से पुलिस ने आरोपी को पकड़कर किशोरी को बरामद कर लिया। इंस्पेक्टर मोहनलालगंज अमर सिंह ने बताया कि किशोरी को भगाकर ले जाने के बाद आरोपी ने अपने आधार कार्ड की मदद से एक सिम इश्यू कराया था। यहीं से पुलिस ने उसे ट्रैक किया। पुलिस का कहना है कि मामले में दुष्कर्म की धारा बढ़ायी जाएगी।

यह भी पढ़ेः मौसम में उतार-चढ़ाव कर रहा बीमार, अस्पतालों में इंफेक्शन के 20 फीसद मरीज बढ़े