अमरोहा : प्रमुख शिव मंदिरों का डीएम-एसपी ने लिया जायजा, कहा-महाशिवरात्रि पर श्रद्धालुओं को ना हो कोई परेशानी

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

अमरोहा, अमृत विचार। जिलाधिकारी निधि गुप्ता वत्स ने पुलिस अधीक्षक अमित कुमार आनंद के साथ महाशिवरात्रि के पर्व पर प्रमुख मंदिरों पर होने वाले जलाभिषेक के दृष्टिगत व्यवस्थाओं का जायजा लिया। डीएम ने सुरक्षा व्यवस्था, बेरिकेडिंग, पार्किंग, साफ-सफाई, प्रकाश व्यवस्था, भंडारे लगने वाले शिविर आदि का जायजा लेकर उप जिलाधिकारी और क्षेत्राधिकारी को निर्देशित किया।

जिलाधिकारी ने मंदिर प्रबंध समिति के सदस्यों व पुजारियों से व्यवस्थाओं के संबंध में जानकारी ली। उप जिलाधिकारी और क्षेत्राधिकारी को समय रहते सभी व्यवस्थाएं पूर्ण करने के निर्देश दिए। कहा कि श्रद्धालुओं को जलाभिषेक और पूजा-अर्चना में किसी भी प्रकार की समस्या नहीं होनी चाहिए। कहा कि सुरक्षा के इंतजाम ठीक हों, प्रकाश व्यवस्था अच्छी हो, बेरिकेडिंग आवश्यक जगह पर करा दी जाए। मंदिर परिसर और मंदिरों की साफ सफाई बेहतर तरीके से होनी चाहिए। कहीं भी भीड़ एकत्र न होने पाए। श्रद्धालु शांतिपूर्ण तरीके से  जलाभिषेक और पूजन अर्चन कर सकें।

डीएम ने कहा कि प्रत्येक मंदिर में सीसीटीवी कैमरे अवश्य लगे हों। सीसीटीवी कैमरा संचालित रहना चाहिए। श्रद्धालुओं के ठहरने और भंडारे से सम्बंधित कोई भी समस्या न हो। निरीक्षण के दौरान  जिलाधिकारी ने पीलाकुंड, गजस्थल और अंत में वासुदेव शिव मंदिर पहुंचकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक राजीव कुमार, उप जिलाधिकारी सुधीर कुमार और  क्षेत्राधिकारी अरुण कुमार आदि अधिकारी मौजूद रहे।

संबंधित समाचार