Kanpur: राष्ट्रीय शर्करा संस्थान को मिला बड़ा प्रोजेक्ट, ज्वार से इथेनॉल बनाने को BPCL देगा इतने करोड़...
कानपुर, अमृत विचार। भारत पेट्रोलियम कार्पोरेशन लिमिटेड (बीपीसीएल) और राष्ट्रीय शर्करा संस्थान के बीच एक एमओयू हुआ है जिसके तहत स्वीट सोरगम (मीठा ज्वार) से इथनॉल बनाए जाने के प्रोजेक्ट को बल मिलेगा। एमओयू के तहत बीपीसीएल राष्ट्रीय शर्करा संस्थान को 14 करोड़ रुपये देगा। इस राशि से संस्थान में प्रोजेक्ट को क्रियान्वन करने में सहायता मिलेगी।
मीठा ज्वार से इथेनॉल उत्पादन से जुड़े विषय पर हुए एमओयू के दौरान बताया गया कि संस्थान के इतिहास में यह अब तक का सबसे बड़ा और महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट है। एमओयू में राष्ट्रीय शर्करा संस्थान की तरफ से प्रो.सीमा परोहा ने हस्ताक्षर किये। भारत पेट्रोलियम कार्पोरेशन लि. की तरफ से एन चंद्रशेखर हेड (रिसर्च एवं डेवलपमेंट) ने हस्ताक्षर किये। एमओयू के दौरान डॉ.जया रावत, महाप्रबंधक एवं डॉ.विवेक राठौर, उप महाप्रबंधक, रिसर्च एवं डेवलपमेंट उपस्थित रहे। मंत्री हरदीप पुरी ने शुभकामनायें दीं।
निदेशक ने किया नेतृत्व
यह एमओयू पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय की ओर से 11 से 14 फरवरी तक यशोभूमि, नई दिल्ली में भारतीय ऊर्जा सप्ताह सम्मेलन में हुआ। राष्ट्रीय शर्करा संस्थान का प्रतिनिधित्व संस्थान की निदेशक प्रो. सीमा परोहा ने किया। प्रो. परोहा ने बताया कि इस सम्मेलन में विश्व के 120 से अधिक देशों के वैज्ञानिकों, तकनीकविद और अनुसंधानकर्ताओं तथा देश एवं विदेश से आए 70 हजार से अधिक एनर्जी प्रोफेशनल्स ने हिस्सा लिया। देश एवं विदेश की 7 सौ से अधिक नामचीन कंपनियों ने अपने स्टाल के माध्यम से ग्रीन एनर्जी से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियां प्रदान कीं। सम्मेलन में 6 हजार से अधिक डेलीगेशन ने भाग लिया।
