कासगंज: देवरिया बना स्टेट खो-खो चैंपियन, मेरठ को 14 प्वाइंट से हराकर जीता खिताब
कासगंज, अमृत विचार। सोरोंजी स्पोर्ट्स स्टेडियम में चल रही तीन दिवसीय प्रदेश स्तरीय खो-खो प्रतियोगिता का शनिवार को समापन हो गया। शनिवार को हुए फाइनल मैच में देवरिया की टीम ने मेरठ की टीम को 14 प्वाइंट से हराकर स्टेट चैंपियन का खिताब अपने नाम कर लिया। मेरठ की टीम उपविजेता रही। प्रतियोगिता का शुभारंभ ब्लॉक प्रमुख जितेंद्र यादव, सीओ सदर आंचल चौहान ने खिलाड़ियों का परिचय लेकर किया। उनका बैज, कैप पहनाकर स्वागत किया गया।
प्रथम सेमी फाइनल मैच में देवरिया की टीम ने गाजीपुर की टीम को 14 प्वाइंट से हराकर फाइनल में जगह बनाई। जबकि द्वितीय सेमीफाइनल में मेरठ की टीम ने जौनपुर की टीम को 8 प्वाइंट से हराकर फाइनल में स्थान बनाया। देवरिया की टीम और मेरठ की टीम के फाइनल मैच में देवरिया की टीम ने 30 प्वाइंट बनाए जबकि मेरठ की टीम 16 प्वाइंट ही बना सकी। इस तरह से देवरिया की टीम 14 प्वाइंट से मैच जीत कर स्टेट चैंपियन बनी और मेरठ की टीम उपविजेता रही। निर्णायक की भूमिका में श्री प्रकाश मिश्रा, राधेश्याम मौर्या, अवनीश कुमार, प्रदीप मिश्रा, कुलदीप कुमार, अक्षय कुमार सिंह, सूर्यपाल, रतन सूर्या सिंह, सचिन कश्यप, भानु प्रताप सिंह, विनय सिंह, रोहित सिंह ने निभाई। उपक्रीड़ाधिकारी हरफूल सिंह ने सभी का आभार जताया। इस दौरान फिरोजाबाद क्रीड़ाधिकारी राहुल चौपड़ा, डॉ. दीपाली राठौर, डॉ. प्रभाकर, गुलजार, ब्रजेश यादव, सचिन कुमार, नरेंद्र कुमार, मुन्नालाल, राजकुमार, डॉ. जय सिंह, राजा बाबू, आकाश कुमार आदि मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें - कासगंज: दबंगों की मारपीट में घायल युवक की इलाज के दौरान दिल्ली में मौत
