उल्टा सीधा वीडियो देखते हो, वारंट जारी हो गया, 7 लाख पेनल्टी देनी होगी...कानपुर में युवक से हजारों की साइबर ठगी

नौबस्ता थानाक्षेत्र की घटना, तीन पर दर्ज की गई रिपोर्ट

उल्टा सीधा वीडियो देखते हो, वारंट जारी हो गया, 7 लाख पेनल्टी देनी होगी...कानपुर में युवक से हजारों की साइबर ठगी

कानपुर, अमृत विचार। नौबस्ता थानाक्षेत्र में साइबर फ्रॉड ने उल्टा सीधा वीडियो देखने का डर दिखाकर युवक से 65 हजार की ठगी कर ली। साइबर फ्रॉड ने उल्टा सीधा वीडियो देखने पर वारंट जारी होने और केस खत्म करने के लिए कोर्ट साहब से बात कर लेने पर रूपये ट्रांसफर कराए। जिसके बाद पीड़ित ने रिपोर्ट दर्ज कराई। 

यशोदा नगर एस ब्लॉक निवासी आयुष गुप्ता के अनुसार 31 जुलाई 2024 को मोबाइल पर फोन आया तो बोला कि मैं लखनऊ से बोल रहा हूं। पीड़ित के अनुसार बोला आपके खिलाफ उल्टा सीधा वीडियो देखे जाने पर तुम्हारे खिलाफ वारंट दाखिल हो गया है। जिसमें 6 साल जेल और 6,50,000 लाख रूपये पेनाल्टी देनी होगी।

पीड़ित के अनुसार सामने वाले ने बोला कि अगर बचना हो तो उस अमांउटस का 10% जमा करवा दो तो तुम्हारी सीडीआर और सारा केस खत्म हो जाएगा। पीड़ित के अनुसार कहा कि मैं इतना नहीं दे पाऊंगा तो फिर बोला मैं कोर्ट साहब से बात करता हूं। इसके बाद मेरा फोन होल्ड पर लगा दिया और बात करके हमसे बोला कि 22,700 में कोर्ट साहब माने हैं।

इसके बाद फिर तीन बार में उनको दिए गए स्कैनर पर रूपये भेज दिए। जो किसी सुभादीप मुखर्जी के नाम पर है। पीड़ित आयुष के अनुसार भेजे गए उन तीनों ट्रांजेक्शन का स्क्रीनशॉट उनके दिए गए व्हाट्सअप पर भेज दिया। उसके अनुसार वह फिर से बोला कि तुम्हारा केस कार्ल हाई लाइटेड है और कई धाराएं लगी हुई हैं और इसमें पैसा जमा करना होगा जो कि पूरा रिफन्डेवल होगा।

इसके बाद उन्होंने 42000 हजार रूपये और ट्रांसफर करे। इसके बाद फिर बोला अब तुम्हारा सब केस और सीडीआर सब डिलीट करवा रहे हैं और तुम्हारा एक माफीनामा यहां से पीडीएफ में भिजवा देंगे। पीड़ित के अनुसार उनसे करीब 65 हजार की ठगी की गई। इसके बाद कोई फोन नहीं आया।

इस संबंध में नौबस्ता इंस्पेक्टर संतोष सिंह के अनुसार पीड़ित की तहरीर पर दो मोबाइल नंबर धारक और सुभादीप मुखर्जी के खिलाफ आईटी एक्ट में रिपोर्ट दर्ज कर साइबर सेल से मदद ली जा रही है।

ताजा समाचार

Kanpur Dehat में दो समुदाय आए आमने-सामने: शराब के नशे में हुआ झगड़ा, जमकर चले लाठी-डंडे, कई घायल रिपोर्ट दर्ज
बिजनौर के मोकेंद्र का था हसनपुर में मिला शव, मेडिकल स्टोर से दवा लेने को कहकर घर से निकला था युवक
बदायूं: खेत पर सिंचाई के दौरान किसान की मौत, परिवार में मचा कोहराम
'पाकिस्तान ने शांति के हर प्रयास का जवाब शत्रुता और विश्वासघात से दिया', पॉडकास्ट में बोले पीएम मोदी 
मंदिर-मस्जिद पर चाहे जो रंग करो, सारे रंग भारत के...संभल जामा मस्जिद के रंग को लेकर उपजे विवाद पर बोले आचार्य प्रमोद कृष्णम
Etawah सफारी को होली पर मिला तोहफा: शेरनी नीरजा ने तीन शावकों को दिया जन्म, सभी स्वस्थ, CCTV से हो रही निगरानी