PM मोदी के छोटे भाई प्रह्लाद पहुंचे अयोध्या, हनुमानगढ़ी और रामलला का किया दर्शन-पूजन, कहा- यहां युवाओं के लिए रोजगार का बड़ा अवसर

PM मोदी के छोटे भाई प्रह्लाद पहुंचे अयोध्या, हनुमानगढ़ी और रामलला का किया दर्शन-पूजन, कहा- यहां युवाओं के लिए रोजगार का बड़ा अवसर

अयोध्या, अमृत विचार। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के छोटे भाई प्रहलाद मोदी शनिवार को यहां अयोध्या पहुंचे। उन्होंने हनुमानगढ़ी और रामलला का दर्शन पूजन किया। दर्शन पूजन के बाद उन्होंने कहा कि प्रभु राम के दर्शन करके हमारा जीवन धन्य हो गया हमें बहुत खुशी मिली। जो कुछ अयोध्या में परिवर्तन हो रहा है यह आने वाले दिनों के लिए और अयोध्या के युवाओं के लिए बड़ा रोजगार देने वाला माहौल बन रहा है।

प्रह्लाद ने कहा कि 500 वर्षों के त्याग और समर्पण के बाद अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण हुआ है। राम मंदिर आंदोलन में जिन्होंने भी अपना बलिदान दिया है वह अमर हो गए। महाकुंभ को लेकर उन्होंने कहा कि महाकुंभ में सरकार की व्यवस्थाएं बहुत ही अच्छी और अतुलनीय हैं। स्वास्थ्य खराब होने के कारण मैं नहीं जा पाया लेकिन लोगों के मुंह से अच्छा ही सुन रहा हूँ। पहले जिस प्रकार से ऋषि मुनि यज्ञ करते थे उसी प्रकार महाकुंभ भी एक यज्ञ है जिसमें देश और दुनिया के लोग आ रहे हैं। लोग वहां जाने के लिए इतने उत्साहित है कि पूरा मार्ग जाम हो जा रहा है।

व्यवस्थाओं को लेकर उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का धन्यवाद किया। महाकुंभ पर टिप्पणी करने वाले लोगों पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि जिस प्रकार ऋषि मुनियों के यज्ञ मे खलल डालने के लिए तमाम बाहरी शक्तियों लगी रहती थी उसी प्रकार के लोग महाकुंभ पर टिप्पणी कर रहे हैं। महाकुंभ में भगदड़ के दौरान मृत्यु के आंकड़े को लेकर अखिलेश यादव के बयान पर उन्होंने कहा कि आंकड़े छुपाए गए तो 30 की संख्या किसने बताई। यदि अखिलेश यादव के पास सही आंकड़े हो तो वही पेश कर दें।

यह भी पढ़ें:-नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर मची भगदड़ में तीन बच्चों समेत 18 लोगों की मौत, 12 से अधिक घायल, राष्ट्रपति और पीएम मोदी ने जताया दुख

ताजा समाचार

मुरादाबाद: हत्याकांड में सेवानिवृत्त बैंक मैनेजर की भूमिका संदिग्ध, शुरू हुई जांच
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर कई ट्रेनें लेट, जमा हुई भीड़, पुलिस ने कहा- भगदड़ जैसे बने हालात, रेलवे ने किया इनकार
रामपुर: वीर बहादुर स्पोटर्स कॉलेज गोरखपुर ने रायबरेली को 6-0 से दी करारी शिकस्त
शाहजहांपुर: सहकारी समिति के गोदाम में सचिव का शव फंदे से लटका मिला
चेन्नई सुपर किंग्स ने मुंबई इंडियंस को चार विकेट से हराया, ऋतुराज और रचिन ने जड़े अर्धशतक
दूसरों का स्वास्थ्य सुधारने में बिगड़ रही नर्सों के बच्चों की सेहत, बढ़ रहा आक्रोश, जानिए क्या बोले राजकीय नर्सेज संघ के महामंत्री