लखीमपुर खीरी: दुधवा में दिखा दुर्लभ प्रजाति का एशियन किंग वल्चर, वन्यजीव प्रेमियों में खुशी की लहर 

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

पलिया कलां, अमृत विचार। समूचे विश्व में अत्यंत कम संख्या में शेष बचे अति दुर्लभ प्रजाति का एशियन किंग वल्चर- लाल सिर वाला गिद्ध दुधवा टाइगर रिजर्व के दक्षिण सोनारीपुर रेंज में देखा गया। इससे दुधवा पार्क अधिकारी व वन्यजीव प्रेमियों में खुशी की लहर दौड़ गई है। 

दुधवा टाइगर रिजर्व प्रभाग के उपनिदेशक डॉ. रंगा राजू टी ने बताया कि दुधवा की दक्षिण सोनारीपुर रेंज के बेस कैंप के मिनीफैंस में आउटरीच प्रोग्रामर विपिन सैनी व बायोलॉजिस्ट अपूर्व गुप्ता जब पेट्रोलिंग कर रहे थे, तभी उन्हें विलुप्ति की कगार पर पहुंच चुके अति दुर्लभ प्रजाति के रेड हेडेड वल्चर, जिसे एशियन किंग वल्चर व गिद्धों का राजा भी कहा जाता है। एक पेड़ पर बैठा हुआ दिखाई दिया।

इससे वे खुशी से उछल पड़े और उन्होंने उसकी फोटोग्राफी व वीडियोग्राफी भी की। साथ ही दुधवा टाइगर रिजर्व के अधिकारियों को भी अवगत कराया। उन्होंने कहा कि यह काफी सुखद संदेश है। गिद्धों की भारत देश में पाई जाने वाली नौ प्रजातियों में से 6 प्रजातियां दुधवा टाइगर रिजर्व में मिलती हैं। यह रेड हेडेड वल्चर प्रजाति सभी प्रजातियों में से अत्यंत दुर्लभ प्रजातियों में से एक है। उत्तर प्रदेश सरकार ने इनको संरक्षण प्रदान करने के लिए जनपद महाराजगंज में जटायु  ब्रीडिंग सेंटर बनाया है।

ये भी पढ़ें- लखीमपुर खीरी: कार की टक्कर से शादी समारोह में आई पांच साल की बच्ची घायल, हालत गंभीर

संबंधित समाचार