कासगंज: मकान में चल रहा था जुआ घर, पुलिस ने छापा मारकर 19 जुआरी पकड़े

Amrit Vichar Network
Published By Pradeep Kumar
On

कासगंज, अमृत विचार। सोरों जी के ग्राम नगला में मकान को जुआ का अड्डा बना रखा था। पुलिस को सूचना मिली तो छापा मारा। पुलिस को देखकर मौके से भाग रहे 19 जुआरियों को गिरफ्तार कर लिया गया। मौके से 102500 रुपये की नकदी, 2 ताश की गड्डी, 13 मोबाइल फोन, 1 स्कूटी व 2 मोटरसाइकिल भी बरामद की हैं। छापामार कार्रवाई कोतवाली पुलिस, एसओजी व सर्विलांस की टीम ने संयुक्त रूप से की।

गांव नगला मोती में शनिवार की रात जुआ खेले जाने की सूचना पुलिस को मिली। कोतवाली पुलिस, एसओजी व सर्विलांस की संयुक्त टीम मौके पर पहुंच गई। गांव निवासी वीरेश के मकान में चल रहे जुआ घर पर छापामार कार्रवाई की। जहां मौके से 102500 रुपये की नकदी, 2 ताश गड्डी, 13 मोबाइल फोन, 1 स्कूटी व 2 मोटरसाइकिल भी बरामद की गईं। मौके से गिरफ्तार आरोपियों में पप्पू, राजेंद्र, नीरज, आशीष, दुष्यंत, वीरेश निवासी ग्राम नगला मोती, कुंवरपाल, राम प्रकाश, टीटू निवासी ग्राम नरौली कासगंज,  खजान सिंह, बाबू, नरेन्द्र, सर्वेश, मूलचन्द्र, पन्ना निवासी ग्राम महाराजपुर, तौफीक, कुलदीप निवासी ग्राम इस्माइलपुर, जसवीर निवासी ग्राम पचलाना, नेत्रपाल निवासी ग्राम कुबेर नगरी शामिल हैं। थाना प्रभारी जगदीश चंद्र ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में एफआईआर दर्ज की गई है। स्कूटी व बाइकों को एमवी एक्ट में सीज किया गया है।

ये भी पढ़ें - कासगंज: ट्रेन की हो रही थी शंटिंग, खुला रह गया फाटक तो मची अफरा-तफरी

संबंधित समाचार