कासगंज: शादी में गया था परिवार, चोरों ने दो घरों से कर दिया 10 लाख का माल साफ

Amrit Vichar Network
Published By Pradeep Kumar
On

कासगंज, अमृत विचार। अमांपुर कस्बा के महाराणा प्रताप कालोनी में गृह स्वामी एक शादी कार्यक्रम में गए हुए थे। शनिवार की रात्रि चोरों ने महाराणा प्रताप कालोनी के दो मकानों में चोरी कर ली। चोर दोनों मकानों से लगभग 10 लाख रुपये के आभूषण व अन्य सामान चोरी कर ले गए। मामले की तहरीर पुलिस को दी गई है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटना स्थल का मुआयना किया है। 

महाराणा प्रताप कालोनी निवासी शैलेंद्र और राजपाल परिजन के साथ शनिवार की रात्रि शादी समारोह में गए हुए थे। दोनों के मकानों को खाली पाकर चोरों ने मकानों में चोरी कर ली। चोरों ने अलमारी में रखी नकदी, सोने, चांदी के आभूषण भी चोरी कर लिए। जब सुबह के समय गृह स्वामी अपने मकानों पर पहुंचे तो चोरी की घटना की जानकारी हुई। अन्य लोग भी चोरी की घटना की जानकारी पर एकत्रित हो गए। सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटना स्थल पर मुआयना किया है। दोनों के द्वारा तहरीर पुलिस को दी गई। कोतवाली प्रभारी चंचल सिरोही ने बताया कि शीघ्र ही दोनों चोरी की घटनाओं का खुलासा किया जाएगा।

ये भी पढ़ें - कासगंज: ट्रेन की हो रही थी शंटिंग, खुला रह गया फाटक तो मची अफरा-तफरी

संबंधित समाचार