Kannauj: फौजी से बयाना लिया और जमीन दूसरे को बेच दी, रुपये वापस मांगने पर परिवार को खत्म करने की धमकी, दंपति पर FIR
कन्नौज, अमृत विचार। जमीन का सौदा फौजी से कर उससे बयाना के रुपये ले लिए और फिर बैनामा दूसरे के नाम पर कर दिया। रुपये वापस मांगने पर आरोपी परिवार को खत्म करने व झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकियां दे रहे हैं। पीड़ित ने पति-पत्नी पर मामले में रिपोर्ट दर्ज कराई है।
सौरिख थाना क्षेत्र के हजरतपुर गांव निवासी फौजी संजेश कुमार ने गांव निवासी ओमपाल पुत्र छोटे सिंह व पत्नी मुन्नी देवी की जमीन खरीदने के लिए 60 हजार रुपये बयाना के तौर पर दिए थे। आरोप है कि बैनामा करने की कहने पर टालमटोल करते रहे और चुपचाप दूसरे को जमीन बेच दी। इसकी जानकारी हुई तो उसने रुपये वापस मांगे।
इस पर पति पत्नी ने गालीगलौज करते हुए कहीं शिकायत करने पर परिवार को खत्म करने की धमकी दी। पीड़ित का आरोप है कि इनका बड़ा बेटा बलात्कार एवं हत्या में जेल में बंद है। जिसके चलते लगातार झूठे मुकदमे में फसाने की धमकियां दी जा रही हैं। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी।
