संभल छोड़ रहे मुसलमान...डर और जुल्म के महौल ने किया मजबूर: ओवैसी

संभल छोड़ रहे मुसलमान...डर और जुल्म के महौल ने किया मजबूर: ओवैसी

संभल, अमृत विचार। संभल में हिंसा के बाद जामा मस्जिद के निकट पुलिस चौकी निर्माण पर सवाल खड़े करने के बाद अब एक बार फिर एआईएमआईएम अध्यक्ष असदउद्दीन ओवैसी ने संभल के हालात को लेकर एक्स पर अपना संदेश पोस्ट किया है। ओवैसी ने लिखा है कि संभल में इतना डर और जुल्म का माहौल बना दिया गया है कि लोग घर छोड़ने पर मजबूर हो रहे हैं। 

संभल में 24 नवंबर को जामा मस्जिद में सर्वे को लेकर हुई हिंसा के बाद से असदउद्दीन ओवैसी संभल के हालात को लेकर कई बार सरकार पर निशाना साधकर सवाल खड़े कर चुके हैं। हिंसा के बाद जहां उन्होंने बयान दिया था वहीं जब जामा मस्जिद के सामने पुलिस चौकी को निर्माण शुरू हुआ तो ओवैसी खुलकर सामने आ गये थे। उन्होंने एक्स पर जमीन के कागजात पोस्ट कर कहा था कि वक्फ की जमीन पर पुलिस चौकी बनाई जा रही है। मस्जिद के सामने पुलिस चौकी निर्माण पर भी उन्होंने सवाल खड़ा किया था। अब एक बार फिर से ओवैसी ने संभल के हालात को लेकर एक्स पर संदेश लिखा है। ओवैसी ने अपने संदेश में लिखा कि- संभल में इतना डर और ज़ुल्म का माहौल बना दिया गया है कि लोग अपने घर छोड़ने पर मजबूर हो रहे हैं। सरकार को संभल के मुसलमानों को निशाना बनाना और उन्हें इज्तिमाई ( सामूहिक) सजा देना बंद करना होगा। जल्द से जल्द एतिमाद-साजी के कदम उठाए जाने चाहिए। मोदी और भाजपा ने बार-बार झूठी अफवाह फैलाई थी कि कुछ इलाकों में हिंदू समाज का पलायन हो रहा था। हर बार वह बात झूठी साबित हुई थी। यहां तो पुलिस और प्रशासन यह बात खुद मान रहे हैं कि मुसलमानों का जबरन पलायन हो रहा है, तो फिर सरकार चुप क्यों है?

ये भी पढ़ें - संभल: पुलिस पर फायरिंग व वाहनों में आग लगाने के आरोपी दो युवक गिरफ्तार