संभल: पुलिस पर फायरिंग व वाहनों में आग लगाने के आरोपी दो युवक गिरफ्तार

संभल, अमृत विचार। नखासा थाना पुलिस ने संभल हिंसा के दौरान हिंदूपुरा खेड़ा व नखासा तिराहे पर पत्थरबाजी, फायरिंग करते हुए पुलिस वाहनों में आग लगाने की घटना में शामिल दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस का कहना है कि संभल हिंसा में शामिल युवकों की पहचान सीसीटीवी फुटेज से हुई है।
थाना क्षेत्र के मोहल्ला हिंदूपुरा खेड़ा निवासी मोहम्मद हसन उर्फ छोटू व मोहल्ला दीपासराय में अतीकुर्रहमान की मैंथा फर्म के नजदीक रहने वाले समद के बारे में पुलिस का कहना है कि यह दोनों जामा मस्जिद सर्वे के विरोध में 24 नवंबर को हुई संभल हिंसा में शामिल हुए थे। इन दोनों की पहचान सीसीटीवी फुटेज से हुई है। मोहम्मद हसन व असद ने अन्य लोगों के साथ मिलकर हिंदूपुरा खेड़ा व नखासा तिराहे पर पुलिस टीम पर फायरिंग, पत्थरबाजी करते हुए पुलिस वाहनों में आग लगाई थी। रविवार को मोहम्मद हसन व असद थाना क्षेत्र में ठंड़ी कोठी मार्ग पर खड़े हुए थे। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मोहम्मद हसन व असद को गिरफ्तार कर लिया। वहीं पूछताछ में मोहम्मद हसन व असद ने भी संभल हिंसा में शामिल होने की बात कबूली है। बताया कि बवाल होने की सूचना पर जैसे ही अंजुमन चौराहे पर पहुंचे।
मोहल्ला दीपासराय निवासी शहबाज उर्फ टिल्लन व मोहल्ला हिंदूपुरा खेड़ा निवासी सुबहान उर्फ मुन्ना ने अपने धर्म की बात कहते हुए यहां खड़े सभी लोगों से ड़टकर मुकाबला करने की बात कही थी। जिसके बाद शहबाज व सुबहान सभी लोगों को लेकर हिंदूपुरा खेड़ा व नखासा तिराहे पर पहुंचे। बताया कि यहां पहुंचते ही हमने पुलिसवालों को जान से मारने की नियत से पुलिस पर फायरिंग व पत्थरबाजी करते हुए उनके वाहनों में आग लगा दी।
ये भी पढ़ें - संभल हिंसा में शिक्षक को तलाशा रही पुलिस, कहा, शिक्षक के फरार होने से बच्चों की पढ़ाई हो रही प्रभावित