रायबरेली: ससुराल आए युवक का मिला शव, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

रायबरेली, अमृत विचार। बछरावां थाना क्षेत्र में पत्नी को विदा कराने ससुराल आए युवक का शव मिलने से हड़कंप मच गया। आनन-फानन में ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और जांच में जुट गई है। मृतक के परिजन हत्या का आरोप लगा रहे हैं। वहीं पुलिस के मुताबिक मृतक के शरीर में कोई गहरे चोट के निशान नहीं हैं।

थाना क्षेत्र के अंतर्गत बगही गांव मजरे बिशुनपुर के रहने वाले मैंकूलाल (45) अपनी पत्नी रामदुलारी को विदा कराने रविवार को अपने ससुराल बछरावां थाना क्षेत्र के मल्हीपुर गांव गया हुआ था। सोमवार की सुबह उसकी लाश उसी गांव की नर्सरी में पाई गई। युवक के शव मिलने से हड़कंप मच गया।

ग्रामीणों ने इसकी सूचना उसकी पत्नी सहित ससुराल जनों को दी और पुलिस को भी मौके पर बुला लिया। परिजनों के मुताबिक युवक की हत्या हुई है। वहीं पुलिस के मुताबिक जांच के बाद ही कुछ स्पष्ट हो सकेगा। थानाध्यक्ष पंकज कुमार त्यागी ने बताया कि मृतक नशे का आदी था। सभी पहलुओं पर जांच की जा रही है। शरीर में ज्यादा गंभीर चोटें नहीं हैं। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही कुछ कहा जा सकेगा।

ये भी पढ़ें- Raebareli News : ट्रैक्टर-ट्राॅली ने बाइक में मारी टक्कर, मां की गोद से सड़क पर गिरी बच्ची, मौत

संबंधित समाचार