Moradabad News : मंडलायुक्त-डीएम ने स्मार्ट आंगनबाड़ी केंद्र का फीता काटकर किया शुभारंभ, बच्चों से की बातचीत
बच्चों को पढ़ाया संविधान का पाठ अध्यापक से कहा मंदिर मस्जिद चक्कर में न डाले बच्चों को
मुरादाबाद। मंडलायुक्त आन्जनेय कुमार सिंह व जिलाधिकारी अनुज सिंह ने सोमवार को मनोहरपुर गांव में मंडल के पहले स्मार्ट आंगनबाड़ी केंद्र का फीता काटकर शुभारंभ किया। यहां स्मार्ट एलईडी के माध्यम से तीन से चार साल तक के बच्चों को अक्षर ज्ञान कराया जाएगा। मनोहरपुर के अलावा जनपद के 75 आंगनबाड़ी केंद्रों को स्मार्ट बनाने की कवायद शुरू कर दी है।
सोमवार को मनोहरपुर गांव में स्मार्ट आंगनबाड़ी केंद्र का शुभारंभ करने पहुंचे मंडलायुक्त आन्जनेय कुमार सिंह केंद्र पर पंजीकृत बच्चों से मिले। आंगनबाड़ी केंद्र में लगी एलईडी के माध्यम से बच्चों को कार्टून फिल्म, कहानी और पढ़ाई लिखाई के साथ रहन-सहन के तरीकों के बारे में सिखाया जाएगा। इस संबंध में मंडलायुक्त ने जिला कार्यक्रम अधिकारी जानकी देवी से जानकारी ली। जिला कार्यक्रम अधिकारी ने बताया कि स्मार्ट एलईडी में पूरे वर्ष, महीने की तारीख के अनुसार डेटा फीड है। मंडलायुक्त ने जिला कार्यक्रम अधिकारी को बच्चों से माटी के खिलौने बनवाने के लिए निर्देश दिया। बताया कि आंगनबाड़ी केंद्र के लिए खास कर सरकार का फोकस है। बच्चों को प्री शिक्षा बेहतर ढंग से दिलाई जाए।
जिलाधिकारी और मुख्य विकास अधिकारी ने एआई तकनीक से मॉनिटरिंग करने की पहल की है। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) तकनीक के जरिए मॉनिटरिंग के माध्यम से हम बच्चों को किस तरह पढ़ाया जा रहा है और उनकी शिक्षा और उनके स्वास्थ्य में मॉनिटरिंग की जा सकेगी। आंगनबाड़ी केंद्र खुल रहा है या नहीं, कार्यकत्री सरकार की अपेक्षा अनुसार बच्चों को एक्टिविटी करा रही है या नहीं सुपरवाइजर के आने या न आने को देखा जा सकता है। मंडल में पहला पहला स्मार्ट आंगनबाड़ी केंद्र बनाया गया है।
जनपद में 75 आंगनबाड़ी केंद्र और बनाए जाएंगे। इसके बाद मंडलायुक्त स्कूल परिसर में बने पंचायत भवन पहुंचे। जहां उन्होंने पांच महिलाओं की गोद भराई की। वहीं छोटे बच्चों खीर खिलाने की रस्म भी अदा की। इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी सुमित यादव, जिला पंचायत राज अधिकारी वाचस्पति झा, जिला कार्यक्रम अधिकारी जानकी देवी सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे।
ये भी पढे़ं : मुरादाबाद : जनपद के 75 आंगनबाड़ी केंद्रों का होगा कायाकल्प, बच्चों को कराया जाएगा अक्षर ज्ञान
