मुरादाबाद : जनपद के 75 आंगनबाड़ी केंद्रों का होगा कायाकल्प, बच्चों को कराया जाएगा अक्षर ज्ञान
स्मार्ट एलईडी के माध्यम से तीन से चार वर्ष तक के बच्चों को कराया जाएगा अक्षर ज्ञान, मनोहरपुर गांव में बना जनपद का पहला स्मार्ट आंगनबाड़ी केंद्र, आज होगा शुभारंभ
मुरादाबाद, अमृत विचार। सरकार ने अब जिले में जर्जर आंगनबाड़ी केंद्रों के कायाकल्प करने साथ-साथ उन्हें हाईटेक करने की कवायद शुरू कर दी है। सरकार की ओर से जनपद के 75 स्मार्ट आंगनबाड़ी केंद्र बनाने की कवायद शुरू की गई है। मुरादाबाद ब्लॉक के गांव मनोहरपुर में जनपद का पहला स्मार्ट आंगनबाड़ी केंद्र बनकर तैयार भी हो गया है, जिसका सोमवार को मंडलायुक्त आन्जनेय कुमार सिंह शुभारंभ भी करेंगे। स्मार्ट आंगनबाड़ी केंद्रों पर तीन से चार वर्ष तक के बच्चों को स्मार्ट एलईडी के माध्यम से पढ़ाया जाएगा। स्मार्ट एलईडी बच्चों की पढ़ाई से संबंधित सभी प्री नर्सरी का कोर्स पहले से ही फीड होगा। इसके लिए आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को प्रशिक्षित किया जाएगा।
जिले में 2770 आंगनबाड़ी केंद्र हैं। जिनमें लगभग 800 से अधिक आंगनबाड़ी केंद्र काफी लंबे समय से जर्जर हालत में पड़े हैं। जिनमें कुछ खंडहर में तब्दील हो गए हैं। जिसकी वजह से उनका संचालन पंचायत सहायक भवन या प्राथमिक विद्यालय के कक्ष में किया जा रहा है। लेकिन, अब सरकार ने सभी का कायाकल्प करने की कवायद शुरू कर दी है। जिसमें जनपद के आठ ब्लॉकों में 75 स्मार्ट आंगनबाड़ी केंद्र बनाए जाने है। मनोहरपुर गांव में पहला स्मार्ट आंगनबाड़ी केंद्र बनकर तैयार हो गया है। मनोहरपुर आंगनबाड़ी केंद्र अन्य केंद्रों के लिए मॉडल बनेगा। तीन से चार वर्ष तक के बच्चों के लिए आंगनबाड़ी केंद्र में बच्चों को स्मार्ट एलईडी से पढ़ाया जाएगा। स्मार्ट एलईडी में बच्चों की आयु के मुताबिक शिक्षा सामग्री को फीड किया गया है।
जिला कार्यक्रम अधिकारी जानकी देवी ने बताया कि बच्चों को एलईडी के माध्यम से पढ़ाने लिखाने के साथ उन्हें रहन-सहन भी सिखाया जाएगा। आंगनबाड़ी केंद्र परिसर में बाल मित्र शौचालय और मल्टीपरपज हैंडवाश यूनिट निर्माण ग्राम पंचायत निधि से कराया जाएगा। जनपद में शहरी ब्लॉक को छोड़कर बाकी आठ ब्लॉक में 8 से 10 स्मार्ट आंगनबाड़ी केंद्रों निर्माण कराया जा रहा है। जिसमें ठाकुरद्वारा ब्लॉक में 10, छजलैट में 10, भगतपुर में 8, मुरादाबाद में 10, मूंढापांडे में 10, डिलारी में 9, बिलारी में 10, कुंदरकी ब्लॉक में 8 स्मार्ट आंगनबाड़ी केंद्रों का निर्माण कराया जाएगा।
ये भी पढे़ं : मुरादाबाद : दो माह में तैयार हो जाएगा कपूर कंपनी का नया पुल, रेलवे ने कार्य में तेजी के दिए निर्देश
