बाराबंकी: युवती ने शादी से किया इनकार, तो युवक ने बरपाया कहर, लात-घूंसों से जमकर पीटा

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

बाराबंकी, अमृत विचार। बाराबंकी के सुबेहा थाना क्षेत्र में एक युवती पर जानलेवा हमला किया गया। वजह यह कि युवती ने हमलावर से शादी करने से इंकार कर दिया था। पीड़िता के पिता की तहरीर पर थाना सुबेहा पुलिस ने शिकायत दर्ज कर ली है।

शिकायत के अनुसार थाना क्षेत्र के ग्राम पूरे मिश्रन, मजरे जमीन हुसैनाबाद गांव का ही युवक शनी यादव पुत्र देवी यादव लंबे समय से सुरेश यादव की 22 वर्षीय पुत्री रामदुलारी से शादी करने की जिद कर रहा था लेकिन युवती ने शादी से इनकार कर दिया। 

इसी रंजिश में शनी यादव ने 15 फरवरी की शाम 7 बजे जब पीड़िता शौच के लिए खेत में गई थी, तब वहां पहुंचकर उसके साथ अभद्रता की, लात-घूंसों से मारा-पीटा और गला दबाने की कोशिश की। घटना को गांव की प्रीति यादव पत्नी गुंजन और पीड़िता की छोटी बहन शिवदुलारी ने देखा। 

पीड़िता को चोटें आईं, जिसके बाद उसे 108 एंबुलेंस की मदद से सीएचसी हैदरगढ़ में भर्ती कराया गया, जहां उसका प्राथमिक उपचार हुआ। पीड़िता के पिता सुरेश कुमार यादव की तहरीर पर पुलिस ने शिकायत दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें:-बाराबंकी में बेखौफ चल रहा अवैध प्लाटिंग की काली कमाई का खेल, भूमाफिया कर रहे करोड़ों की हेराफेरी

 

संबंधित समाचार