बदायूं : गोवध करके कुंए में फेंके अवशेष, पुलिस ने किए बरामद
रविवार रात बजरंग सेना के जिलाध्यक्ष को गोकशी की मिली थी सूचना
विजय नगला/बिनावर, अमृत विचार। बिनावर और कुंवरगांव थाना क्षेत्र के बीच के गांवों में गोकशी बंद नहीं हो रही है। अक्सर ही गोकशी के मामले सामने आ रहे हैं। अब दोनों थानों की सीमा के गांव रहमा के मजरा मुराव गौटिया में गोवध किया गया। जंगल के एक कुंआ में गोवंश के अवशेष पड़े मिले। पुलिस ने तीन लोगों को हिरासत में लिया है। जिनसे पूछताछ की जा रही है।
किसी ने रविवार देर रात बजरंग सेना के जिलाध्यक्ष मोहित चौहान को कुंवरगांव थाना क्षेत्र के गांव खासपुर और बिनावर थाना क्षेत्र के गांव रहमा के मजरा मुराव गौटिया के बीच असलम के खेत में बने कुंआ में गोवंश के अवशेष की सूचना दी। बजरंग सेना के पदाधिकारी पहुंचे और सूचना देकर पुलिस को बुलाया। सीमा विवाद होने की वजह से थाना बिनावर के निरीक्षक अपराध सहंसरवीर सिंह और कुंवरगांव के थानाध्यक्ष रामेंद्र सिंह मौके पर पहुंचे। कुंआ में टॉर्ज जलाकर देखा तो उसमें गोवंश के सिर, खाल और अन्य अवशेष पड़े थे। बजरंग सेना के अंशुल कुंआ में घुसे और अवशेष बाहर निकाले गए। आसपास के गांवों के ग्रामीणों को मौके पर बुलाया। जिससे पता चल सके कि घटनास्थल किस थाना क्षेत्र का है। घटनास्थल थाना बिनावर क्षेत्र में आता है। पुलिस ने तीन संदिग्ध को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की है। बताया जा रहा है कि ग्रामीणों ने एक सिपाही पर गोतस्करों से सांठगांठ का आरोप लगाया है। जो स्थानांतरण होने के बाद भी काफी समय से थाने पर जमा हुआ है। बिनावर क्षेत्र के गांव रहमा गौटिया, मिलक गौटिया, मुरा गौटिया आदि में पहले भी गोकशी की घटनाएं सामने आ चुकी हैं। यह गांव गोकशी के लिए बदनाम हैं। पीपल्स फॉर एनिमल्स संस्था के अध्यक्ष विकेंद्र शर्मा ने एक्स हैंडलर पर पुलिस से कार्रवाई की मांग की है। बिनावर के थाना प्रभारी अशोक कुमार कंबोज ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है। जल्द ही खुलासा किया जाएगा। वहीं थाना कुंवरगांव के थानाध्यक्ष रामेंद्र सिंह ने बताया कि सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे थे। जहां एक कुंआ में गोवंश के अवशेष मिले। वह क्षेत्र बिनावर थाने के अंतर्गत आता है।
ये भी पढ़ें - बदायूं : बस की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत, तीन घायल
