Lucknow News : शेयर ट्रेडिंग का लालच देकर युवक से ठगे 86.54 लाख, प्राथमिकी
Lucknow, Amrit Vichar : शेयर ट्रेडिंग में मोटे मुनाफे का लालच देकर साइबर जालसाजों ने कारोबारी से 86.54 लाख रुपये ठग लिये। कारोबारी के मोबाइल पर दिसंबर में मैसेज आया। ट्रेडिंग में अच्छा रिटर्न देने का आश्वासन दिया गया। इसके बाद उसने रुपये निवेश कर दिये। ठगी का अहसास होने पर साइबर क्राइम थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। साइबर क्राइम थाने की टीम मामले की जांच कर रही है।
गोमतीनगर के विशालखंड निवासी प्रशांत आहूजा कारोबारी हैं। प्रशांत ने साइबर क्राइम थाने की पुलिस को बताया कि उनके मोबाइल पर 24 दिसंबर 2024 को एक मैसेज आया। मैसेज भेजने वाली ने अपना नाम आलिया गौर बताया। स्टक ट्रेडिंग में निवेश करने पर अच्छा रिटर्न देने का आश्वासन दिया। इसके बाद एक ग्रुप से जोड़ दिया। जिसका लिंक https://chat.whatsapp.com/LsI7wuDGBsPA8i9NezXhgP था। इसकी एडमिन सोविता द्विवेदी थी। इसमें ट्रेडिंग से संबंधित जानकारी शेयर की गई। एप डाउनलोड कराकर निवेश करने को कहा गया। निवेश के लिए बतौर गाइड ऐश्वर्या को लगाया गया।
43 दिन में सात बैंक के आठ खातों में जमा कराये रुपये
प्रशांत के मुताबिक जालसाजों ने ग्रुप में जोड़ने के बाद निवेश करने को कहा। इसके बाद 24 दिसंबर 2024 से 4 फरवरी 2025 के बीच कुल 43 दिन में सात बैंकों के आठ खातों में 12 बार रुपये जमा कराये। ये खाते आईडीएफसी, इंडस, आईसीआईसीआई, बंधन, यूनियन, यश बैंक, सारस्वत बैंक के आठ खातों में 86,54,000 रुपये जमा कराये। इंस्पेक्टर साइबर क्राइम थाना बृजेश कुमार यादव के मुताबिक प्रशांत की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। मामले की जांच की जा रही है।
यह भी पढ़ें- बैंक गारंटर बन Law Officer से करोड़ों की ठगी: चालू खाता खुलवाने के नाम पर किया फर्जीवाड़ा, मकान, पेट्रोल पंप खरीदा
