कासगंज: गृह क्लेश के चलते युवक ने दी जान, परिवार में मचा कोहराम
कासगंज, अमृत विचार: गृह क्लेश के चलते एक युवक ने फंदे से लटकर कर आत्महत्या कर ली। शव को फंदे पर लटका देखकर परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को फंदे से उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
ढोलना थाना क्षेत्र के विरहरा निवासी बच्चन सिंह(30 साल) पुत्र पप्पू सिंह का शव सोमवार की देर शाम घर के कमरे में फंदे पर लटका हुआ था। परिजनों ने शव लटका हुआ देखा तो कोहराम मच गया। परिजनों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी । सूचना मिलते ही इंस्पेक्टर गोविंद वल्लभ शर्मा मौके पर पहुंचे। उन्होंने परिजनों और ग्रामीणों से जानकारी हासिल की। शव को फंदे से उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
युवक की मौत के बाद से उसकी पत्नी रिंकी और मां गुड्डू देवी का रो-रोकर बुरा हाल है। मृतक की पत्नी ने बताया कि उनके तीन बच्चे हैं। बेटा शिवम उम्र 10 वर्ष बेटी, अनुराधा उम्र 8 वर्ष, बेटा शिवदेस उम्र 7 वर्ष का है। इंस्पेक्टर गोविंद वल्लभ शर्मा ने बताया कि मामला गृह क्लेश का सामाने आ रहा है। गृह क्लेश के चलते युवक ने सुसाइड किया है। मौत का सही कारण जनाने के लिए शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। परिजनों की तहरीर पर कार्रवाई की जाएगी।
जांच पड़ताल में फोरेंसिक टीम जुटी
पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा के निर्देश पर फोरेंसिक टीम गांव विरेहना पहुंची। टीम ने घटना स्थल से साक्ष्य एकत्रित किए। टीम ने बताया कि एकत्रित किए गए साक्ष्यों को जांच के लिए प्रयोगशाला भेजा जाएगा। जांच रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें- कासगंज: राज्य महिला आयोग की सदस्य ने स्टेशन मास्टर से की मुलाकात, दिए ये सुझाव
