रुद्रपुर: हर घर में होगा 2022 तक पानी का कनेक्शन: मुख्यमंत्री
अमृत विचार, रुद्रपुर। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा है कि प्रदेश सरकार अपने कार्यों के प्रति पूरी संवेदनशीलता, प्रतिबद्धता और समयबद्धता के साथ कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि सरकार की कोशिश है कि एक-एक क्षण जनहित में लगाया जाएगा। यहां आयोजित सभा में उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टालरेंस भी …
अमृत विचार, रुद्रपुर। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा है कि प्रदेश सरकार अपने कार्यों के प्रति पूरी संवेदनशीलता, प्रतिबद्धता और समयबद्धता के साथ कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि सरकार की कोशिश है कि एक-एक क्षण जनहित में लगाया जाएगा। यहां आयोजित सभा में उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टालरेंस भी सरकार की प्रतिबद्धता का एक पैमाना है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि स्वास्थ्य, शिक्षा, पानी जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर सरकार ने गंभीरता से काम किया है। विपरीत परिस्थितियों में लोकहित के निर्णय लिए जा रहे हैं। पानी का कनेक्शन पहले 2360 रुपये शुल्क में मिलता था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सपना है कि देश के हर गांव और घर में पानी का नल लगे। इसी सपने को साकार करने के लिए सरकार ने केवल एक रुपये में पानी का कनेक्शन देने की शुरुआत की है। उन्होंने कहा कि 2024 तक हर घर को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराना सरकार का लक्ष्य है और इस दिशा में सरकार तेजी से काम कर रही है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि पेयजल उपलब्ध कराने के लिए सरकार तीन चरणों में कार्य कर रही है। पहले चरण में पानी का कनेक्शन उपलब्ध कराना, दूसरे चरण में हर घर तक कम से कम 55 लीटर पानी पहुंचाने के बाद तीसरे और अंतिम चरण में पेयजल की शुद्ध को बढ़ाना है। सीएम ने कहा कि 2022 तक हर घर को कनेक्शन दे देंगे, इसके लिए 2024 तक इंतजार नहीं करना होगा। उन्होंने कहा कि इसी माह दिसंबर तक देहरादून और बागेश्वर में हर घर तक पानी का कनेक्शन दे दिया जाएगा और इन दो जिलों में हर घर के पास अपना नल दिसंबर तक लग जाएगा।
भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टालरेंस की शुरुआत रुद्रपुर से
मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार के भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टालरेंस की नीति के तहत काम हो रहा है। उन्होंने कहा कि सत्ता संभालते ही उन्होंने सबसे पहले इसकी शुरुआत भी ऊधमसिंहनगर से ही की थी। उनका इशारा नेशनल हाई-वे जमीन आवंटन घोटाले की तरफ था। सीएम ने कहा कि सरकार बनने के बाद अपने पहले साक्षात्कार में ही उन्होंने कह दिया कि जीरो टालरेंस पर काम होगा। ऊधमसिंहनगर में हुए घोटाले में दो सौ करोड़ से ज्यादा की गड़बड़ी पकड़ी गई और सब पर कार्रवाई की गई है। सीएम ने कहा कि 111 अधिकारी, कर्मचारियों के खिलाफ घोटाले की कार्रवाई की गई है, छह अधिकारियों के खिलाफ भ्रष्टाचार विरोधी कार्रवाई के तहत अनुमति लेने की प्रक्रिया चल रही है। कहा कि एक वरिष्ठअधिकारी पर कार्रवाई के लिए भी लिखा गया है। सीएम ने कहा कि भ्रष्टाचार दीमक की तरह है, और हम समाप्त करेंगे।
स्वामित्व योजना का पहला जिला ऊधमसिंहनगर
किसानों का भूमिधरी हक के मामले में उत्तराखंड में ऊधमसिंहनगर पहला ऐसा राज्य बन गया है जहां 6619 किसानों को जमीन का भूमिधरी हक के प्रमाण पत्र दिया जा चुका है। अपनी सभा में मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार ने ऊधमिसंहनगर के 10819 काश्तकारों को भूमिधरी का हक दिया है। तीन साल के भीतर सरकार ने ऐसा कर दिखाया है। बताया कि अभी पूरे प्रदेश में 47630 किसानों के भूमिधरी की प्रक्रिया चल रही है। योजना की शुरुआत में स्वामित्व योजना के तहत दो जिले दिए गए थे। मगर आज प्रदेश के सभी 13 जिलों में यह योजना लागू कर दी गई है। ऊधमसिंहनगर में 534 गांव के 6619 को स्वामित्व प्रमाण पत्र दिया गया है।
अंतर्राष्ट्रीय स्तर का होगा पंतनगर हवाई अरड्डा
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा है कि पंतनगर हवाई अड्डे को अंतर्राष्ट्रीय स्तर का बनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि पंतनगर, जौलीग्रांट दोनों हवाई अड्डों को सरकार ने अंतर्राष्ट्रीय स्तर की सुविधाएं देने का निर्णय लिया है। पंतनगर एयरपोर्ट 1100 एकड़ जमीन में होगी। कहा कि यह एयरपोर्ट पूरी तह ग्रीन एयरपोर्ट होगा। ऐसा होने से पंतनगर और उत्तराखंड न केवल देश बल्कि पूरी दुनिया से जुड़ेगा। इससे क्षेत्र के साथ ही राज्य का भी विकास होगा। यहां रोजगार के नए अवसर बढ़ेगे। कहा कि एयरपोर्ट विस्तार होने से पूरे उत्तराखंड में दुनिया से लोग आएंगे। देवभूमि उत्तराखंड अपने पर्यटन के लिए जाना जाता है। इससे पर्यटन भी बढ़ेगा।
