मुरादाबाद: तेजाब पीने से युवक की मौत, नशा मुक्ति केंद्र संचालक पर गोमांस खिलाने का आरोप
मुरादाबाद, अमृत विचार: थाना पाकबड़ा क्षेत्र के नशा मुक्ति केंद्र में भर्ती हिंदू युवक को जबरन गोमांस खिलाने का प्रयास किया। विरोध करने पर उसे बीती 29 जनवरी को तेजाब पिला दिया। सात दिन तक खुद ही उसका उपचार करते रहे। वीडियो काल पर परिजनों को युवक को इंजेक्शन लगाते हुए दिखाया गया।
हालत बिगड़ने पर परिजन पहुंचे और युवक को उपचार के दिल्ली लेकर गए। 12 दिन तक सात अस्पतालों के चक्कर काटने के बाद भी हालत में सुधार नहीं आया। मंगलवार को उपचार के दौरान युवक की मौत हो गई। वहीं पुलिस का कहना है कि युवक ने खुद ही तेजाब पिया है। नशा मुक्ति केंद्र संचालक ने एक सीसीटीवी कैमरे की फुटेज भी पुलिस को दी है।
थाना मझोला क्षेत्र के कांशीराम नगर निवासी विजय कुमार शर्मा का बेटा अजय शराब पीने का आदी था। काफी प्रयास के बाद भी जब उसने शराब पीना नहीं छोड़ा तो पिता ने बीती 21 जनवरी को बेटे को पाकबड़ा स्थित एक नशा मुक्ति केंद्र में भर्ती करा दिया। नशा मुक्ति केंद्र को मुस्लिम युवक संचालित करता है। आरोप है कि जैसे ही युवक को वहां पर भर्ती कराया तो उस पर गोमांस खाने का दबाव बनाना शुरू कर दिया।
युवक ने जब अपने आप को हिंदू बताते हुए गोमांस खाने से मना किया तो बीती 29 जनवरी को उसे जबरन तेजाब पिला दिया। उसकी हालत बिगड़ी तो परिजन को जानकारी दिए बिना युवक का उपचार करना शुरू कर दिया। युवक की तबीयत खराब होने की बात कहते हुए उपचार करते समय का वीडियो बनाकर पिता को भेजते रहे। युवक की हालत जब गंभीर हुई तो स्वजन को जानकारी दी। युवक के पिता पहुंच गए। वह गंभीर हालत में निजी अस्पताल में लेकर आए, लेकिन हालत गंभीर होने पर रेफर कर दिया।
इसके बाद दूसरे अस्पताल में लेकर पहुंचे, यहां से भी युवक को रेफर कर दिया गया। इसके बाद पिता बेटे को दिल्ली लेकर पहुंचे, वहां पर भी युवक की स्थिति में सुधार नहीं हुआ। तीन दिन पहले फिर से युवक को मुरादाबाद के निजी अस्पताल में भर्ती कराया। इस दौरान मामले का शिकायती पत्र पुलिस को दिया लेकिन, पुलिस ने कार्रवाई नहीं की। मंगलवार को युवक की उपचार के दौरान मौत हो गई। इसके बाद पीड़ित परिवार एसएसपी सतपाल अंतिल के पास पहुंचा और शिकायती पत्र दिया।
एसएसपी के आदेश पर पुलिस अस्पताल पहुंची और शव को पोस्टमार्टम भेज दिया। पुलिस का कहना है युवक ने खुद ही तेजाब पिया है। इसका एक वीडियो नशा मुक्ति केंद्र संचालक ने उपलब्ध कराया है। जिसमें दिख रहा है कि युवक प्रार्थना सभा में पीछे खड़ा हुआ है और अचानक वह पीछे की तरफ जाता है और फिर से आकर खड़ा हो जाता है। कुछ समय बाद ही युवक की हालत बिगड़ जाती है और वह गिर पड़ता है। फिलहाल पुलिस मामले में जांच कर रही है।
यह भी पढ़ें- मुरादाबाद: छह साल बाद जेल गया पिता, सौतेली बेटी से किया था दुष्कर्म
