कासगंज में हादसा: बाइक सवार चाचा-भतीजे कैंटर में घुसे, दर्दनाक मौत
कासगंज, अमृत विचार: सदर कोतवाली क्षेत्र में एक दर्दनाक हादसा हो गया। हादसे को देखकर हर किसी का कलेजा सिहर गया। बाइक सवार कैंटर से टकरा गए, जिससे चाचा-भतीजे की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
ऊपर बैठे युवक की कुछ देर तक सांसें चलती रहीं, लेकिन पुलिस और स्थानीय लोग केवल वीडियो बनाते रहे। किसी ने उसे निकालकर अस्पताल पहुंचाने का प्रयास नहीं किया, जिसके चलते दोनों की मौत हो गई। पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम गृह भेजकर कैंटर को कब्जे में ले लिया है। हादसे के बाद चालक मौके से फरार हो गया, जिसकी तलाश की जा रही है।
मंगलवार रात करीब 10 बजे सदर कोतवाली क्षेत्र के गांव नगला भूड़ निवासी 28 वर्षीय हरि सिंह पुत्र कुंदन सिंह और 20 वर्षीय ज्ञान सिंह पुत्र नेपाल सिंह बाइक से खाने का टिफिन लेकर घर जा रहे थे। दोनों आपस में चाचा-भतीजे थे।
वीएवी इंटर कॉलेज के सामने स्थित ईश्वरीय प्रसाद की गाड़ी धुलने वाली दुकान पर वे काम करते थे। परिवार के अनुसार, दोनों चाचा-भतीजे बाइक से कासगंज की ओर जा रहे थे। तभी कासगंज-सोरों रोड पर बीएबी कॉलेज के पास उनकी बाइक कैंटर के साइड में घुस गई, जिससे दोनों उसमें फंस गए।
हादसे में हरि सिंह की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि ऊपर बैठे ज्ञान सिंह की कुछ देर तक सांसें चलती रहीं। घटना की सूचना मिलने पर आवास विकास चौकी पुलिस और 112 डायल पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन स्थानीय लोगों के साथ मिलकर सिर्फ वीडियो बनाती रही। किसी ने भी घायल युवक को कैंटर से निकालकर अस्पताल पहुंचाने की कोशिश नहीं की, जिससे उसने भी दम तोड़ दिया।
हादसे के बाद कैंटर चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने कैंटर को कब्जे में लेकर चालक की तलाश शुरू कर दी है। इस घटना के बाद गांव में मातम पसरा हुआ है। मृतकों के परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है। चाचा-भतीजे की दर्दनाक मौत से पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई।
यह भी पढ़ें- कासगंज: NDRF ने पुलिस वालों को दिए आपदा से निपटने के टिप्स, बताया सीपीआर का तरीका
