महाकुंभ में स्नान करने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़: धक्कामुक्की कर ट्रेनों में हुए अंदर, गलियारों में दरी बिछाकर कर रहे सफर...

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

कानपुर, अमृत विचार। महाकुंभ श्रद्धालुओं की भीड़ मंगलवार को भी स्टेशन पर रही। प्लेटफार्म दो से छह तक ट्रेन के इंतजार में भीड़ जुटी रही। ट्रेनों में चढ़ने के लिए श्रद्धालओं को मशक्कत करनी पड़ी। यात्री एसी कोचों में भी घुस गए। गलियारों में दरी बिछाकर सफर किया। राजधानी, सुपरफास्ट समेत हर प्रीमियर ट्रेनों में श्रद्धालुओं का कब्जा रहा। स्टेशन अधीक्षक ने बताया कि 18 मेला स्पेशल से श्रद्धालु प्रयागराज भेजे गए हैं।

वहीं 10 स्पेशल विभिन्न रूटों पर गई, जिसमें 8 दिल्ली-हावड़ा रूट पर भेजी गई है। मंगलवार दिनभर स्टेशन पर ज्यादा भीड़ नहीं रहीं, लेकिन दोपहर बाद अचानक आवाजाही बढ़ी। महाकुंभ स्पेशल में सफर कर रहे विमल द्विवेदी की अचानक हालत बिगड़ गई। स्टेशन अधीक्षक ने बताया कि वह लखनऊ से आ रहे थे। मेडिकल कैंप में इलाज के बाद उनकी हालत में सुधार होने पर आगे के लिए रवाना किया गया।

ये भी पढ़ें- कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर चलती ट्रेन से गिरा युवक: दो टुकड़ों में मिला शव, प्रत्यक्षदर्शी बोले- ऐसे हुआ हादसा...

संबंधित समाचार