Bareilly: गौकशी गैंग से पुलिस की मुठभेड़, तीन शातिरों के पैर में लगी गोली

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

बरेली, अमृत विचार : उत्तर प्रदेश के ज़िला बरेली में पुलिस ने गौकशी के गिरोह पर बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने तीन पेशेवर गौकशों को मुठभेड़ में गिरफ्तार किया है। तीनों के पैर में गोलियां लगी हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया है। जबकि इस गैंग के पांच आरोपी फरार हैं। एसपी सिटी मानुष पारीक ने कहा कि गौकशी के इन आरोपियों के खिलाफ गैंगस्टर की कार्रवाई की जाएगी। 

गौकशी गैंग का लीडर वसीम है-जो भूड़ा गांव का रहने वाला है। उसके दोनों घुटनों में दो गोलियां लगी हैं। एसपी सिटी के मुताबिक, वसीम पर 14 मुकदमें दर्ज हैं। इसके अलावा भोजीपुरा क्षेत्र के अफसर और जावेद हैं-इनके भी पैर में गोलियां लगी हैं। 

पुलिस के मुताबिक दो सप्ताह पहले इज्जतनगर क्षेत्र में हाईवे के पास सहारा मैदान में गौकशी की घटना घटी थी। तीनों आरोपी उसमें वांछित थे। एक बार यहां ये गौकशी की घटना के लिए पहुंचे थे, सूचना पर पुलिस पहुंच गई। आरोपियों ने पुलिस पर फायर कर दी और जवाबी कार्रवाई में घायल होकर गिर गए। इस तीनों पकड़े गए हैं। 

आरोपियों के पास मैजिक, बाइक, तीन तमंचे और गौकशी के औजार बरामद हुए हैं। पुलिस ने कहा कि तीनों पेशेवर गौकश हैं। इनके पांच साथी फरार हैं, जिन्हें जल्द पकड़ा जाएगा। 

बरेली के एसएसपी अनुराग आर्य ने गंभीर अपराधों में फरार आरोपियों की गिरफ्तारी का अभियान छेड़ रखा है। यहां अलग-अलग आपराधिक घटनाओं में शामिल आरोपियों के गैंग घोषित किए जा चुके हैं। गौकशी के गैंग भी हैं। गौकशी के खिलाफ ताबड़तोड़ अभियान चल रहा है और इस अपराध में शामिल आरोपियों को गिरफ्तार करके जेल भेजा रहा है।

यह भी पढ़ें- Bareilly: प्रयाग मिल्क फैक्ट्री पर इनकम टैक्स का छापा, मची खलबली

संबंधित समाचार