महाकुंभ को देखते हुए यात्रियों की भीड़: दिल्ली-हावड़ा रूट के स्टेशन ओवरलोड, यह 17 ट्रेनें की गई निरस्त...
कानपुर, अमृत विचार। महाकुंभ के यात्रियों की बढ़ी भीड़ को देखते रेल प्रशासन ने दिल्ली-हावड़ा रूट की 17 ट्रेनें पूर्णकालिक तो कुछ आंशिक निरस्त की हैं। 18 व 19 फरवरी को मूल स्टेशन से चलने वाली ट्रेनें निरस्त हैं, वहीं 19 ट्रेनों का रूट डायवर्जन किया गया है। एडवांस बुकिंग करा चुके यात्री अपना रिफंड ले सकते हैं।
12802 पुरी एक्सप्रेस 18 व 19 फरवरी, 22308 बीकानेर-हावड़ा 19 फरवरी, 12312 कालका मेल 18 व 19 फरवरी को निरस्त रहेगी। 18310 जम्मू तवी 18 फरवरी, 18102 मुरी एक्सप्रेस 19 फरवरी, 12368 भागलपुर एक्सप्रेस 18 व 19 को नहीं चलेगी। 22466 मधुपुर एक्सप्रेस 19 फरवरी, 19045 सूरत एक्सप्रेस 19 फरवरी, 19483 अहमदाबाद एक्सप्रेस 19 फरवरी, 12176 ग्वालियर मेल 18 फरवरी, 22911 इंदौर एक्सप्रेस 18 फरवरी को निरस्त रहेगी।
01025 बलिया स्पेशल 19 फरवरी, 01027 गोरखपुर मेल 18 फरवरी, 15160 दुर्ग एक्सप्रेस 19 फरवरी, 11055 एलटीटी-गोरखपुर 19 फरवरी, 11059 एलटीटी 18 फरवरी, 12428 रीवा एक्सप्रेस 18 व 19 को नहीं चलेगी। 14118 कालिंदी एक्सप्रेस 27 फरवरी तक कानपुर से चलेगी। 14117 कालिंदी एक्सप्रेस कानपुर से ही 28 फरवरी तक चलेगी। 14115 एक्सप्रेस 27 फरवरी तक खजुराहो में टर्मिनेट होगी। 14116 प्रयागराज एक्सप्रेस 28 फरवरी तक खजुराहो में टर्मिनेट होगी।
ये भी पढ़ें- कानपुर में फर्जी दस्तावेज से भूमि क्रय-विक्रय का आरोप: कानूनगो निलंबित, आरोपों की जांच को कमेटी गठित...
