कानपुर में लाइव लोकेशन से गाड़ियां गायब, नहीं उठ रहा कूड़ा: सड़कों पर जलाया जा रहा, CM पोर्टल पर की गई शिकायत
डोर टू डोर कूड़ा उठा रही दीक्षांक संस्था पर 20 हजार जुर्माना
कानपुर, अमृत विचार। शहर में डोर टू डोर कूड़ा उठाने में लगी कंपनियां लापरवाही कर रहीं हैं। गाड़ियां घरों से कूड़ा उठाने नहीं पहुंच रही हैं, इससे घरों का कूड़ा सड़कों पर आ जा रहा है और जलाया भी जा रहा है। जोन 4 में स्थानीय लोगों द्वारा आईजीआरएस पर शिकायत के बाद नगर निगम की ओर से की गई मॉनीटरिंग में लापरवाही पकड़ी गई है। जांच में डोर टू डोर लगी कई गाड़ियां लाइव लोकेशन से नदारद मिलीं। जिसके बाद कूड़ा उठाने वाली कंपनी दीक्षांक संस्था पर 20 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया है।
शहर में डोर टू डोर कूड़ा उठाने की सुविधा में सबसे ज्यादा शिकायतें दीक्षांक संस्था की आ रही हैं। जोन 4 में प्रतिदिन डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन का कार्य नहीं किया जा रहा है, जिसके कारण क्षेत्रीय निवासियों द्वारा मुख्यमंत्री की प्राथमिकता वाले, आईजीआरएस पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराई है।
नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. चन्द्रशेखर ने बताया कि पूर्व में भी कई बार लिखित व मौखिक रूप से कंपनी को निर्देशित किया गया और चेतावनी दी गयी थी कि जोन 4 क्षेत्र से प्रतिदिन डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन का कार्य कराया जाए लेकिन शत प्रतिशत डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन का नहीं किया रहा है। जांच में कंपनी को दी गई गाड़ियां भी लाइव लोकेशन से गायब मिलीं। संस्था पर 20 हजार रुपये का अर्थदण्ड लगाया गया है।
नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. चन्द्रशेखर की ओर से संस्था को पत्र जारी किया गया है। जिसमें कहा गया है कि यदि नगर निगम कोष में एक सप्ताह के अन्दर कंपनी ने जुर्माने की राशि जमा नहीं कि तो कंपनी को ब्लैक लिस्ट करने की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी।
ये भी पढ़ें- महाकुंभ को देखते हुए यात्रियों की भीड़: दिल्ली-हावड़ा रूट के स्टेशन ओवरलोड, यह 17 ट्रेनें की गई निरस्त...
