कानपुर के पतारा के रतनपुर गांव में उपचुनाव को लेकर वोटिंग: छह माह पहले ग्राम प्रधान का इस तरह हुआ था निधन...

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

कानपुर, अमृत विचार। पतारा विकासखंड के अंतर्गत ग्राम पंचायत रतनपुर गांव में प्रधान पद के लिए हो रहे चुनाव में सुबह 5:00 बजे से मतदान शुरू हुआ। जिसमें 3:00 बजे तक 45% मतदाताओं ने अपने मताधिकारों का प्रयोग किया। रतनपुर में कुल मतदाताओं की संख्या 1483 है। जिसमें दो प्रत्याशी चुनाव मैदान में है। दिवंगत ग्राम प्रधान रामचंद्र दिवाकर की पत्नी तारावती देवी व रामखेलावन के बीच है। सेक्टर मजिस्ट्रेट धर्मेंद्र चौधरी  ने बताया कि दोपहर 3:00 तक 47 प्रतिशत वोटिंग हुई है। 

55% के ऊपर मतदान होने की संभावना जताई जा रही है। वहीं, रतनपुर के मतदाता मतदाताओं मे  खासा उत्साह देखने को मिला। पीठासीन अधिकारी अरविंद कुमार व अशोक मिश्रा ने बताया कि दो पोलिंग बूथ में मतदान संपन्न कराया जा रहा है। पोलिंगबूथ एक में 699 मतदाता है। पोलिंग बूथ 2 में 784 मतदाता है। कुल मिलाकर 1483 मतदाता मतदान करेंगे। मतदान शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो रहा है।

Ratanpur By-Election Kanpur 11

बताते चलें कि ग्राम पंचायत रतनपुर पतारा मे ग्राम प्रधान रामचंद्र दिवाकर का छह माह पहले बीमारी के चलते निधन हो गया था। रतनपुर ग्राम पंचायत में उपचुनाव हो रहा है जिसमें दो प्रत्याशी मैदान में हैं। दिवंगत ग्राम प्रधान रामचंद्र दिवाकर की पत्नी तारावती मैदान में चुनाव लड़ रही है। वहीं विपक्ष में दूसरे प्रत्याशी के रूप में रामखिलावन  संखवार मैदान में है।

ये भी पढ़ें- कानपुर में इस दिन से शुरू होगा KPL, इनके बीच खेला जाएगा पहला मुकाबला, पुलिस कमिश्नर ने लॉटरी माध्यम से निकाला शेड्यूल

संबंधित समाचार